Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ में राहुल‎ के लिए ’करो या मरो’ का आंदोलन

छत्तीसगढ़ में राहुल‎ के लिए ’करो या मरो’ का आंदोलन

हर बूथ में जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, आम लोगों से करेंगे मुलाकात
रायपुर। राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के मुद्दे को छत्तीसगढ़ कांग्रेस भुनाना चाहती है। यही वजह है कि राहुल के लिए करो या मरो का आंदोलन छेड़ने की तैयारी हो चुकी है। राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में पूरे प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस महात्मा गांधी के 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर करो या मरो के नारे के साथ मैदान में उतरेगी। नेता और कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा द्वारा किए जा रहे कृत्यों की जानकारी देंगे।
सत्याग्रह आंदोलन, धरना प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक होगा
रायपुर स्थित राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रदेश कार्यकारिणी, विधायकों, जिला अध्यक्षों और मोर्चा-प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की बैठक ली। इसमें राहुल गांधी के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की रणनीति तैयार की गई। केंद्र सरकार की लोकतंत्र विरोधी रवैये के खिलाफ संघर्ष का संकल्प भी लिया गया। चुनाव के पहले 1942 की तर्ज पर करो या मरो नारे के साथ आंदोलन होगा जिसमें सत्याग्रह आंदोलन, धरना प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक भी किया जाएगा। 31 मार्च को हर ब्लाक में मशाल रैली होगी और जिला स्तर पर मंत्री पत्रकारवार्ता करेंगे। 1 से 5 अप्रैल के बीच ब्लाक स्तर पर विधायक पत्रकारवार्ता करेंगे। इसके अलावा धरना, पुतला दहन, मशाल रैली, सत्याग्रह, परिचर्चा भी होगी।
इसलिए आक्रामक है छत्तीसगढ़ कांग्रेस
दरअसल छत्तीसगढ़ में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। मंत्रियों, विधायकों, कारोबारियों और सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों के घर पर छापे मारे जा रहे हैं। इसलिए प्रदेश कांग्रेस इस आंदोलन के जरिए राहुल के पक्ष में खड़ी होती दिखेगी, तो ईडी की कार्रवाई का सच भी जनता के सामने लाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments