Homeताजा ख़बरCM ने कहा-चार नये शावकों के आगमन से प्रदेशवासी हर्षित व आनंदित

CM ने कहा-चार नये शावकों के आगमन से प्रदेशवासी हर्षित व आनंदित

भोपाल। कूनो नेशनल पार्क से जैसे ही यह खबर आई कि मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया है, तो हर कोई खुशी से फूला नहीं समाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी चीतों के जन्म पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और सफल प्रयासों से चीता की सुखद वापसी भारत में हुई है। मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट के साथ चीता स्टेट बना है। आज कूनो नेशनल पार्क में चीता परिवार में चार नये शावकों के आगमन से हम समस्त मध्यप्रदेशवासी हर्षित एवं आनंदित हैं। यह हमारे लिए अत्यंत आनंददायी है कि कूनो में चीता परिवार बढ़ रहा है। वन विभाग, कूनो नेशनल पार्क, स्थानीय प्रशासन के सफल प्रबंधन से सुखद परिणाम मिले हैं। उन्होंने कहा कि मैं वन विभाग की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिनकी देख रेख में भारत में चीता प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता सियाया ने चार चीतों को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी है। उन्होंने चीतों का फोटो और वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। यह एक तरह से चीता प्रोजेक्ट की मिली बड़ी सफलता है। बताया गया कि कूनो के पांच नंबर बाड़े में तीन साल की सियाया को रखा गया था, जबकि इससे जुड़े चार नंबर बाड़े में नर चीता फ्रेडी और आल्टन को रखा गया था। संभावना है कि एल्डन या फ्रेडी से मेटिंग के बाद सियाया मां बनी होगी। बच्चों के जन्म से उम्मीद बंधी है कि अब चीतों का कुनबा भी धीरे-धीरे बढे़गा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments