Homeताजा ख़बर4 चीतों ने लिया भारत की धरती पर जन्म, देखें VIDEO

4 चीतों ने लिया भारत की धरती पर जन्म, देखें VIDEO

  • मादा चीता सियाया ने दिया जन्म, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया ट्वीट
  • दो दिन पहले मादा चीता की मौत के बाद कूनो से आई खुशखबरी

भोपाल। भारत में 22 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 70 साल बाद देश की धरती पर नामीबिया से 8 चीते आए थे। तब से ये सबके आकर्षण का केंद्र रहे। हालांकि हाल ही में मादा चीता साशा की मौत के बाद से ऐसा लग रहा था कि प्रोजेक्ट चीता को झटका लगा है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खुशखबरी आ गई जिससे हर कोई रोमांचित है। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता सियाया ने चार चीतों को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी है। उन्होंने चीतों का फोटो और वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। यह एक तरह से चीता प्रोजेक्ट की मिली बड़ी सफलता है।
24 मार्च को हुआ जन्म
कूनो के पांच नंबर बाड़े में तीन साल की सियाया को रखा गया था, जबकि इससे चार नंबर बाड़े में नर चीता फ्रेडी और आल्टन को रखा गया था, जो कि भाई हैं। संभावना है कि एल्डन या फ्रेडी से मेटिंग के बाद सियाया मां बनी होगी। हालांकि कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन को बुधवार सुबह इसका पता चला है। माना जा रहा है 24 मार्च को शावकों को जन्म हुआ है।
साशा की मौत से हर कोई रह गया था सन्न
नामीबिया से आई चीता साशा की मौत से हर कोई सन्न रह गया था। लग रहा था कि प्रोजेक्ट चीता को ग्रहण लग सकते हैं। हालांकि राहत यह थी कि साशा पहले से ही बीमार थी और उसकी किडनी खराब थी। टीम लगातार कूनो में चीतों की देखभाल कर रही थी। साशा को बचाने के लिए अथक प्रयास भी किए गए थे। मादा चीता का निधन 27 मार्च को हुआ था।

देखें VIDEO-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments