लखीमपुर खीरी के मतौली कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कोरोना विस्फोट
दिल्ली। दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में कोरोना विस्फोट हुआ है। उत्तप्रदेश के लखीमपुर खीरी के मतौली कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कोरोना के थोक में संक्रमित मिले हैं। यहां की 36 छात्राएं और एक शिक्षिका कोरोना संक्रमित मिली है। इनकी रिपोर्ट आने के बाद जिले समेत उप्र में खलबली मच गई। लखीमपुर खीरी के मितौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 36 छात्राएं और एक शिक्षिका कोरोना संक्रमित मिली है। यहां पहले भी एक छात्रा संक्रमित मिल चुकी है। एक साथ कोरोना के इतने मामले मिलने से उप्र के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल पहुंचकर छात्राओं का हाल जाना। एक साथ इतने पैशेंट मिलने से वैरिएंट का पता लगाने के लिए छात्राओं के सैंपल भेजे गए हैं। स्कूल परिसर के आसपास रहने वाले 30 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। देश में 2151 नए केस और 7 लोगों की मौत की खबर भी है।
एक छात्रा मिली थी संक्रमित
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा आठ की एक छात्रा सबसे पहले संक्रमित मिली थी। उसके संपर्क में आने वाली अन्य छात्राओं और स्टाफ सहित कुल 98 लोगों के सैंपल लेकर जांच कराई गई। रिपोर्ट आई तो 36 छात्राओं सहित एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव मिली। एक साथ 37 संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
फिर डराने लगा कोरोना, 2151 नए केस आए
देश में कोरोना के मामले में बड़ी उछाल दर्ज हुई है। देश में कोरोना के 2151 नए केस सामने आए हैं। कोरोना से 7 लोगों की मौत की खबर भी है। महाराष्ट्र और केरल में 3-3, जबकि एक व्यक्ति की कर्नाटक में मौत हुई है। कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 578 ज्यादा नए नए केस सामने आए हैं।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
Corona Returns : UP में शिक्षिका और 36 छात्राएं पाजिटिव, देश में 7 की मौत
RELATED ARTICLES