Homeजबलपुरभूलकर भी न करें ये गलती.. Pay 2 More को न...

भूलकर भी न करें ये गलती.. Pay 2 More को न करें भुगतान

सौरभ नाटी शर्मा ने कहा-जालसाज कंपनी पर जल्द ही कसेगा शिकंजा
जबलपुर। बिजली का बिल जमा करने जा रहे हैं और अगर धोखे से Pay 2 More के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर दिया तो सावधान रहें..! हो सकता है कि इस कंपनी के जरिए किया गया भुगतान जमा ही न हो और आप खाली हाथ रह जाएं और पैसे भी हाथ से चले जाएं। इसलिए जब भी बिजली बिल भरना हो, तो या तो बिजली विभाग की मशीन से जमा करें या फिर जाने-माने ऑनलाइन प्लेटफार्म का ही उपयोग करें। Pay 2 More कंपनी पेटीएम की तरह है, लेकिन इससे बिल जमा होगा या नहीं, यह कह पाना मुश्किल है। कांग्रेस नेता व बिजली प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कंपनी के इस फ्रॉड का उजागर किया है। उनका कहना है कि जल्द ही Pay 2 More कंपनी का पर्दाफाश किया जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से इस ऑनलाइन कंपनी के माध्यम से रूपए जमा नहीं करने की अपील भी की है।
बिजली कंपनी के नाम से करोड़ों रुपयों की वसूली
कांग्रेस नेता व बिजली प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा बताया कि जैसा कि सर्वविदित है कि Pay 2 More कंपनी द्वारा कई करोड़ों रुपयों की वसूली बिजली कंपनी के नाम से की गई। आम बिजली उपभोक्ताओं ने इस विश्वास में उनकी कंपनी में बिजली के बिल जमा करे कि वह पैसा बिजली विभाग में जमा किया जाएगा, मगर Pay 2 More कंपनी के द्वारा आम बिजली उपभोक्ताओं की वह राशि डकार ली गई। कांग्रेस पार्टी निरंतर इस घोटाले का पर्दाफ़ाश करने में लगी है और आम बिजली उपभोक्ताओं की डूबी हुई रकम वापस दिलाने में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अगर आपने भी Pay 2 More कंपनी के माध्यम से बिजली बिल जमा किया हो तो अपने संबंधित डिवीज़नल कार्यालय या फिर कांग्रेस की हेल्पलाइन पर तत्काल संपर्क करें।

उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 9589131119, 9589134448 भी जारी किए हैं, जिसके जरिए लोग शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments