Homeताजा ख़बरइंदौर हादसे पर दिग्विजय ने उठाए सवाल, बावड़ी पर स्लैब डालने की...

इंदौर हादसे पर दिग्विजय ने उठाए सवाल, बावड़ी पर स्लैब डालने की शिकायत पर भी नहीं जागा प्रशासन

  • सार्वजनिक प्राचीन मंदिर पर प्रभावशाली व्यक्तियों का क़ब्ज़ा, शिकायत पर प्रशासन चुप रहा
  • स्लैब डालने की शिकायत नगर निगम को कई बार की गयी पर राजनैतिक प्रभाव के कारण सुनवाई नहीं हुई

इंदौर। इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी में हुए हादसे में अब तक 35 लोग जान गँवा चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर लोगों का दुखदर्द बाँटने गए तो कुछ तथ्य उभरकर सामने आए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक प्राचीन मंदिर पर प्रभावशाली व्यक्तियों का क़ब्ज़ा है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन चुप रहा। पुरानी बावड़ी पर नगर निगम की इजाज़त के बग़ैर स्लैब डाल दिया गया। स्लैब डालने की शिकायत नगर निगम को कई बार की गयी पर राजनैतिक प्रभाव के कारण सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हम इस दुर्घटना की न्यायिक जाँच की मांग करते हैं। साथ ही यह भी कि दुर्घटना के ज़िम्मेदारों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो।
दबंगई और राजनीतिक संरक्षण है हादसे का कारण
आरोप हैं कि बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट की समिति में शामिल लोग पूरे मंदिर परिसर की जमीन के अलावा बावड़ी और पार्क हड़प कर अपना वर्चस्व चाहते थे। इसीलिए शिकायत करने वाले रहवासियों के साथ मारपीट और विरोध के बावजूद नया मंदिर बन रहा था। बावड़ी पर छत डालकर उसे छुपा देने के कारण नगर निगम के रिकॉर्ड से बावड़ी गायब हो चुकी थी। बेलेश्वर मंदिर बनाने के पहले ही बावड़ी पर असुरक्षित छत डाल दी गई थी। आरोप हैं कि सत्ताधारी दल के राजनीतिक रसूख और मंदिर समिति की धार्मिक हठधर्मिता के कारण रिमूवल का नोटिस देने के बाद भी राजनीतिक संरक्षण के कारण इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम कोई कार्यवाही नहीं कर पाया। घटना के जिम्मेदार मंदिर समिति के सदस्य अब कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments