Homeताजा ख़बरइंदौर हादसा : बावड़ी ने निगल लीं 36 जिंदगियां, 60 फिट गहराई...

इंदौर हादसा : बावड़ी ने निगल लीं 36 जिंदगियां, 60 फिट गहराई में समाए 60 लोग

  • रेस्क्यू अभी भी जारी, सीएम शिवराज सिंह पहुंचे तो भीड़ ने मुर्दाबाद के नारे लगाए

इंदौर। इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी में हुए हादसे में अब तक 36 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में 21 महिलाएं और 14 पुरुष हैं। इनमें 3 बच्चे और एक बच्ची शामिल है। बावड़ी में गिरने से 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अभी चल रहा है। रात में 16 शव और निकाले गए हैं। यह हादसा इतना भयावह था कि सेना को बुलाना पड़ा। शवों को देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए। रेस्क्यू के लिए मंदिर की दीवार और बावड़ी की स्लैब तोड़नी पड़ी। बावड़ी से काला पानी निकल रहा था, जिससे टीम को परेशानी हुई। एक प्रौढ़ अभी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस बीच सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान भी घटनास्थल पहुंचे। धर्मशाला में पटेल समाज के लोगों से जब शिवराज मिलने पहुंचे तो भीड़ ने हाय-हाय और मुर्दाबाद के नारे लगाए। हादसे में पटेल समाज के 11 लोगों की भी मौत हुई हैं। हालांकि इसके बाद सीएम ने परिवारों से मिलने का कार्यक्रम रद्द कर दिया।
बावड़ी की छत पर बैठे थे 60 लोग
रामनवमी पर करीब 60 साल पुराने बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में पूजा की जा रही थी। 11 बजे हवन शुरू हुआ तो मंदिर परिसर के अंदर बावड़ी की गर्डर फर्शी से बनी छत पर 60 से ज्यादा लोग बैठे थे। करीब सवा बारह बजे स्लैब भरभराकर गिर गई। सारे लोग 60 फीट गहरी बावड़ी में जा गिरे। इसके बाद करीब 20-25 लोगों को तो सकुशल निकाल लिया गया, लेकिन 36 लोगों की जान चली गई।
एक्शन में सरकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घायलों और उनके परिजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा- ’घायलों का इलाज सरकार कराएगी। प्रदेश में ऐसे ढंके हुए कुएं-बावड़ी की तलाश कर खोले जाएंगे ताकि फिर कोई हादसा न हो। प्रदेशभर के कुएं बावड़ियों की लिस्ट बनेगी। इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं। बताया जाता है कि जांच के बाद घटना के जिम्मेदारों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सीएम ने कहा कि दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ।
कल आएंगे कमलनाथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार सुबह 08.30 बजे पटेल नगर में घटना स्थल पर पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचेंगे।
मंत्री का विरोध, विधायक को घेरा
श्री कच्छ पाटीदार समाज की धर्मशाला में इकट्ठा हुए परिजन से जब भाजपा नेता मिलने पहुंचे तो उन्हें जमकर विरोध का सामना करना पड़ा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, जयपाल चावड़ा और भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे यहां पहुंचे थे। लोगों के विरोध के बाद तुरंत उन्हें धर्मशाला से जाना पड़ा। वहीं विधायक आकाश विजयवर्गीय को लोगों ने घेर लिया और घटनाक्रम के दौरान प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments