मार्च 2023 तक शहर में कराए जाएंगे 100 करोड़ के विकास कार्य : अन्नू

सांसद राकेश सिंह की मौजूदगी में लगभग 8 करोड़ रूपये की लागत से पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दो सडक़ों और तीन उद्यानों का निर्माण कार्य कराया गया प्रारंभ
जबलपुर। मार्च 2023 तक शहर में 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्य कराये जाएंगे, जिससे संस्कारधानी के समस्त नागरिकों को लाभ मिलेगा। मेरा एक मात्र संकल्प है जनता जनार्दन की सेवा करना। यह कहना है जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को बड़ी सौगात देते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने एक साथ 2 सडक़ें और 3 उद्यानों का निर्माण कार्य भूमिपूजन के उपरांत प्रारंभ कराया। विकास कार्यो का भूमिपूजन सांसद राकेश सिंह, पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के विधायक तरूण भनोत, निगमाध्यक्ष रिंकू विज, नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने क्षेत्रीय गणमान्यजनों व पार्षदाों की उपस्थिति में सम्पन्न कराकर कार्य प्रारंभ कराया।
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने कहा कि आज मैं बहुत ही गौरवांवित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि चुनाव के दौरान हमने जो वादे जनता जनार्दन से किये थे, वे सारे वादे हम धीरे-धीरे पूर्ण करने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा लगभग 8 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराये गए हैं। आज का दिन पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात का दिन है और आने वाले समय में नागरिकों को एक साथ दो अतिसुन्दर और व्यवस्थित नई सडक़ों के साथ-साथ 3 उद्यानों की सौगात मिलेगी। जहांं पर एक ओर सुरक्षित एवं सुगम आवागमन कर सकेंगेे, वहीं दूसरी ओर उद्यानों में जाकर स्वच्छ ऑक्सीजन के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी प्राप्त करेगें। महापौर ने भूमिपूजन के दौरान कहा कि उनके द्वारा सभी विधानसभाओं एवं वार्डो में एक समान रूप से लगातार विकास के कार्य कराये जायेगें।
महापौर ने बताया कि दो सडक़ों का निर्माण संभाग क्रमांक 2 के अंतर्गत कछपुरा स्कूल से गौतम जी की मढिय़ा तक एम-40 सीमेंट क्रांक्रीट सडक़ लम्बाई 450 मीटर, चौड़ाई 12 मीटर एवं आर.सी.सी. कवर्ड नाली निर्माण लम्बाई 180 मीटर, चौड़ाई 1.2 बाई 1.2 मीटर, एवं मदन महल से गंगासागर तालाब के पास तक 800 मीटर लम्बाई 15 मीटर चौड़ाई सी सी रोड़ एवं सडक़ के दोनो ओर फुटपाथ, नाली निर्माण तथा 3 उद्यान जिसमें मानव लोक सोसायटी पार्क बदनपुर, नवनिवेश कॉलोनी पार्क, गढ़ा, एवं पी.पी. कॉॅलोनी भीम नगर, ग्वारीघाट में निर्माण किया जायेगा। भूमिपूजन के अवसर पर सांसद राकेश सिंह, एवं विधायक तरूण भनोत आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और सम्माननीय नागरिकों को इतने सारे विकास कार्यो के लिए शुभकामनाएंं दीं। इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी एवं एम.आई.सी. सदस्य मनीष पटैल, पार्षद डिम्पल रिंकू, पूजा श्रीराम पटैल, जितेन्द्र कटारे, तुलसा लखन प्रजापति, अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी, कार्यपालन यंत्री आर.के. गुप्ता, शैलेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को कलेक्टर ने बताई संविधान की विशेषताएं
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share