13 से 19 नवंबर तक होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पूज्य श्री देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज के पावन सानिध्य में 13 से 19 नवंबर तक श्रीमद- भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। पूज्य महाराज श्री का उन्नाव पहुंचने से पूर्व हाईवे पर ढोल-नगाड़ों के साथ विधायक पंकज गुप्ता ने और उनके सहयोगियों ने पूज्य महाराज श्री का भव्य स्वागत किया। पूज्य महाराज जी को विधायक पंकज गुप्ता ने भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद पूज्य महाराज श्री का काफिला आगे बढ़ा। उन्नाव पहुंचने पर जगह-जगह पर पूज्य महाराज जी का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
इससे पूर्व विश्व शांति सेवा समिति के तत्वावधान में प्रयागराज में 04 नवंबर से 10 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था। श्रीमद् भागवत कथा के समापन दिवस की शुरूआत विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ हुई थी। अब सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन उन्नाव में हो रहा है। भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर महाराजश्री के श्रीमुख से भागवत का श्रवण कर रहे हैं।