जबलपुर। बरगी जैसे छोटे शहर के एक युवा ने जिले का नाम रोशन किया है। उसने पूरे मध्यप्रदेश में अपनी सफलता का झंडा बुलंद किया है। दरअसल गत दिवस ग्वालियर में आयोजित राज्यस्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बरगी के प्रतिभावान बॉडी बिल्डर दीपक सोनी प्रथम स्थान प्राप्त कर मिस्टर मध्य्प्रदेश बने। इससे पहले भी वे मिस्टर जबलपुर का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। जैसे ही दीपक बरगी आए, तो उनका धूमधाम के साथ स्वागत किया गया।
दीपक बरगी के प्रतिष्ठित नागरिक मिलन सोनी के ज्येष्ठ पुत्र हैं। दीपक बरगी में जिम संचालक राजा दुबे के कुशल मार्गदशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। विदित हो गत दिनों जबलपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भी दीपक मिस्टर जबलपुर का खिताब जीत चुके हैं। उनकी इस बड़ी सफलता पर बरगी के खेल प्रेमी संजीव सोनी, सोनू पांडेय, बमबम तिवारी, विकास खन्ना, संदीप माली, योगेंद्र मिश्रा, गौरव अवधिया, मोनू तिवारी, अभिषेक जैन, ऋषि सोनी, आदि ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपनी बधाइयां प्रेषित की हैं।
डाइट की कंट्रोल, शाकाहार के बदौलत सबको पीछे छोड़ा
दीपक बताते हैं कि उन्हें प्रतियोगिता जीतने के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ी। उन्हें अपनी डाइट कंट्रोल करनी पड़ी। उन्होंने छह महीनों से रोटियां नहीं खाईं। वे शाकाहारी थे, तो शरीर बनाने के लिए मीट-मटन नहीं खाया, बल्कि ब्रोकली, गाजर, चुकंदर खाकर अपनी बॉडी बनाई। प्रतियोगिता में 500 लोग आए थे, जिनमें से 250 की छंटनी हुई। प्रशिक्षक राजा दुबे ने बताया कि उन्होंने दीपक को हर तरह से प्रशिक्षित किया और पूरा मार्गदर्शन किया। आज हमारी बरगी का नाम रोशन हुआ है, साथ ही जिले का नाम भी मप्र में ऊंचा हुआ है।
सैकड़ों बॉडी बिल्डरों के बीच ऐसे मिस्टर मध्यप्रदेश बने बरगी के दीपक सोनी
RELATED ARTICLES