Homeमध्यप्रदेश40 बच्चों की मौत और मुआवजा 4 के परिजनों को, हाईकोर्ट ने...

40 बच्चों की मौत और मुआवजा 4 के परिजनों को, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आग से बच्चों की मौत के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार समेत सात लोगों को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने हमीदिया अस्पताल में आग से हुई बच्चों की मौत के मामले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में इस हादसे में हुई 40 बच्चों की मौत को मुआवजा के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। 10 नवंबर 2021 को हमीदिया अस्पताल में अचानक आग लग गई थी जिससे हादसे वाले दिन से लेकर अब तक 40 बच्चों की मौत हो चुकी है लेकिन अब तक केवल 4 बच्चे के परिजनों को ही मुआवजा मिल पाया है। हाईकोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।
यह था हादसा
भोपाल में 10 नवंबर 2021 को हमीदिया अस्पताल परिसर के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में शार्ट सर्किट से ब्लास्ट हुआ था। इसके बाद वार्ड में अचानक आग लग गई और आग बढ़ती चली गई। कुछ ही देर में वार्ड में काला धुआं भर गया। चार बच्चों की मौत जिंदा जलने और दम घुटने के कारण हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में बाकी 36 बच्चों को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया। पैरामेडिकल स्टाफ, हाउस कीपिंग स्टाफ, सिक्योरिटी स्टाफ अपनी जान की बाजी लगाते हुए बच्चों को बचाने में जुट गए। इसके बाद कुछ ही दिनों में 40 बच्चों की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments