Homeताजा ख़बरअपराधियों की अक्ल ठिकाने लगा सकें बेटियां, इसलिए पुलिस में भर्ती करा...

अपराधियों की अक्ल ठिकाने लगा सकें बेटियां, इसलिए पुलिस में भर्ती करा रहे : शिवराज

  • 3.33 लाख लाड़ली बेटियों के खाते में भेजे 107.67 करोड़, मध्यप्रदेश की धरती पर अब बेटियां लखपति ही पैदा होंगी
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-बहनों के सशक्तिकरण से ही परिवार सशक्त होगा
  • लाड़ली बेटियों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम, लॉ आदि कॉलेजों में होगा, तो फीस मामा भरवाएगा

भोपाल। लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ मेरा परिवार हैं। इनके सुख को ही मैंने अपना सुख माना है और इनके दुःख को ही अपना दुःख माना है। यह कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। उन्होंने कहा कि अपनी लाड़ली भांजियों की जिंदगी बदलने के लिए 2007 में मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई और तय किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर अब बेटियां लखपति ही पैदा होंगी। मेरी लाडली बेटियों पढ़ो, लिखो और आगे बढ़ो। कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर, कोई अफसर बनो। इसलिए मैंने तय किया है कि लाडली बेटियों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम, लॉ आदि कॉलेजों में होगा, तो फीस तुम्हारा मामा शिवराज भरवाएगा। शिवराज ने कहा कि पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया ताकि बेटियां अपराधियों की अक्ल ठिकाने लगा सकें।
विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली लाड़ली लक्ष्मी बेटियां पुरस्कृत
राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रदेश की 3 लाख 33 हजार 842 लाड़ली बेटियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 107 करोड़ 67 लाख रूपए की छात्रवृत्ति राशि का अंतरण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
2005 में संकल्प लिया था
शिवराज ने कहा कि 29 नवंबर सन् 2005 को जब मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहा था तो मैंने मन में संकल्प लिया कि मध्यप्रदेश की धरती पर बेटियों को बोझ नहीं बनने दूँगा। बहनों के कल्याण के लिए हमने लाडली लक्ष्मी बहना बनाई है। इसमें प्रतिमाह एक हजार यानी साल में 12 हजार और 5 साल में 60 हजार रुपए बहनों को प्रदान किया जाएगा। बहनों के सशक्तिकरण से ही परिवार सशक्त होगा। मैं बेटियों की पूजा करके ही किसी भी कार्यक्रम की शुरूआत करता हूँ।
ईश्वर की अद्भुत देन है बेटी
शिवराज ने कहा कि बेटियाँ बोझ नहीं, वरदान हैं। ईश्वर की अद्भुत देन हैं। बेटी है तो कल है। बेटियाँ आगे बढ़ेंगी तो देश आगे बढ़ेगा। बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती। मेरी लाडली बेटियों आप अपने गांव और वार्ड में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करो। सभी अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करें, इसके लिए भी लोगों से आग्रह करो। हम सबके प्रयास से हमारा समाज और प्रदेश व देश आगे बढ़ेगा। मध्यप्रदेश में महिला सशक्तीकरण का नया दौर प्रारंभ हुआ है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, प्रसूति योजना, गाँव की बेटी योजना सहित अनेकों योजनाएं हमने शुरू की हैं। पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया ताकि बेटियां अपराधियों की अक्ल ठिकाने लगा सकें।मध्यप्रदेश में महिला सशक्तीकरण का नया दौर प्रारंभ हुआ है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, प्रसूति योजना, गाँव की बेटी योजना सहित अनेकों योजनाएं हमने शुरू की हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments