जबलपुर। जन्माष्टमी के चलते जबलपुर जिले में सोमवार को कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई जायेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.एस. दाहिया के अनुसार जन्माष्टमी को देखते हुए कोरोना टीकाकरण सत्र निरस्त करने का निर्णय संचालक टीकाकरण भोपाल से मिले निर्देशों पर लिया गया है। डॉ. दाहिया ने बताया कि जिले में अब मंगलवार से सप्ताह के शेष सभी दिन लगातार कोरोना वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन किया जायेगा।