Wednesday, May 31, 2023
HomeLatest Newsचल समारोह में ईसाई और मुस्लिम धर्मगुरुओं को बुलाने पर विवाद

चल समारोह में ईसाई और मुस्लिम धर्मगुरुओं को बुलाने पर विवाद

  • भोपाल में हिंदू उत्सव समिति का आयोजन, पोस्टर में चांद सितारा और क्रॉस का चिन्ह छापने पर भी आपत्ति जताई

भोपाल। राजधानी भोपाल में हिंदू उत्सव समिति की तरफ से बुधवार को होली के चल समारोह में ईसाई और मुस्लिम धर्म गुरुओं को बुलाने पर विवाद हो गया है। चल समारोह के पोस्टर में चांद सितारा और क्रॉस का चिन्ह छापने पर भी आपत्ति जताई है। इसके खिलाफ संस्कृति बचाव मंच ने हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए सड़क पर उतरकर विरोध करने की बात कही है।
पूरे शहर में लगाए पोस्टर
होली पर हिंदू उत्सव समिति की तरफ से चल समारोह निकाला जाएगा। इसके पोस्टर समिति की तरफ से भोपाल शहर में लगाए गए हैं। इसमें हिंदू, सिख के अलावा मुस्लिम और ईसाई धर्म के प्रतीक चिन्ह छापे गए हैं। इस पर संस्कृति बचाव मंच के अध्यक्ष पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष को चेतावनी दी है।
शहर काजी को होली में बुलाकर होली खिलाएं
तिवारी ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाना है तो शहर काजी को होली के जुलूस में बुलाकर होली खिलाएं या किसी मुस्लिम जुलूस में भगवा झंडा लेकर चलें। इस प्रकार के पोस्टर और समिति का संचालन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तिवारी ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि चल समारोह के शुभारंभ के लिए ईसाई और मुस्लिम धर्म गुरुओं को न्यौता दिया गया है। इसको भी हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments