Homeताजा ख़बरअभिनेता प्रकाश राज बोले- हिंदी थोपी जाएगी, तो ऐसे ही विरोध करेंगे

अभिनेता प्रकाश राज बोले- हिंदी थोपी जाएगी, तो ऐसे ही विरोध करेंगे

चेन्नई। साउथ एक्टर प्रकाश राज फिर विवादों में हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक शेखर झा ने अपने ट्वीट के जरिए तमिलनाडु पुलिस को टैग कर पूछा है कि क्या उन्होंने प्रकाश राज के खिलाफ केस दर्ज किया है? सुप्रीम कोर्ट के वकील ने प्रकाश राज की 3 साल पुरानी फोटो शेयर कर एफआईआर की मांग की है। उन्होंने प्रकाश राज की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो काले रंग के टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। उनके टी-शर्ट पर लिखा है- मैं हिंदी को नहीं जानता हूं, जाओ! अब इसी पर बवाल छिड़ा हुआ है। वकील शशांक शेखर झा ने इस ट्वीट के जरिए एफआईआर की मांग की है। जवाब में प्रकाश राज ने कहा- हमारी भाषा को अपमान करेंगे, तो हम ऐसे ही विरोध करेंगे। प्रकाश राज ने लिखा- मेरी जड़ कन्नड़ भाषा है। अगर आप उसका अपमान करेंगे, इज्जत नहीं करेंगे और अपनी भाषा को थोपेंगे, तो हम ऐसे ही इसका विरोध करेंगे। क्या आप मुझे धमकी दे रहे हैं?
3 साल से चल रहा विवाद
दरअसल 2020 में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच में कोल्ड वॉर चल रहा था। भाषाओं को लेकर लोग एक दूसरे पर कमेंट कर रहे थे। 13 सितंबर 2020, हिंदी दिवस के अवसर पर प्रकाश राज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। उस पोस्ट में वो काला टी-शर्ट पहने नजर आ रहे थे, जिस पर लिखा था- मैं हिंदी को नहीं जानता हूं, जाओ! मैं कई भाषाओं को जानता हूं.. कई भाषाओं में काम कर सकता हूं.. लेकिन मेरी सीख है.. मेरी धारणा.. मेरी जड़.. मेरी ताकत.. मेरा गौरव.. मेरी मातृभाषा कन्नड़ है। कई एक्टर्स ने हिंदी भाषा थोपने का विरोध किया था। ानंजय और वशिष्ठ एन सिन्हा भी शामिल थे। इन दोनों ने भी अपने सोशल मीडिया पर हिंदी दिवस पर अपनी राय साझा की थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments