लाडली बहना योजना को लेकर निशाना साधा, कहा-एक हाथ से ले रहे, दूसरे हाथ से दे रहे
इंदौर। इंदौर के कांग्रेस नेताओं का प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करना जारी है। विधानसभा में राऊ विधायक व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह के बारे में अभद्र भाषा का उपयोग करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि शुक्रवार को इंदौर कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष ने मंच से सीएम के लिए अपशब्दों का उपयोग कर दिया। मामला शहर के सत्य साईं चौराहा स्थित कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन मंच का है।
आपत्तिजनक शब्द कांग्रेसी भी रह गए भौचक
शुक्रवार सुबह कांग्रेसियों द्वारा यहां मोदी सरकार की नीतियों का विरोध किया जा रहा था। इस दौरान कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल ने मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कह दिए। जब कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल के बोलने की बारी आई तो उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों खासकर लाडली बहना योजना को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार एक हाथ से ले रही है और दूसरे हाथ से दे रही है। इस दौरान पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कह दिए। पटेल ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि अगर आप गौर से सीएम का चेहरा देखेंगे तो आपको लालच नजर आएगा। जैसे ही मुख्यमंत्री के लिए सभी कांग्रेसियों ने उनके आपत्तिजनक शब्द सुने, पटेल को वहां से रवाना कर दिया।
बीजेपी ने पूछा-पार्टी स्पष्ट करे कि बयान से सहमत है या नहीं?
मुख्यमंत्री के लिए इस प्रकार की अभद्र भाषा का उपयोग करने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नरेन्द्र सिंह सलूजा ने कांग्रेस नेता पटेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से सवाल भी पूछा कि पार्टी स्पष्ट करे कि वो अपने नेता के बयान से सहमत है या नहीं?
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
कांग्रेस नेता ने CM को कहे अवशब्द, कहा-उनका चेहरा देखेंगे तो *…*
RELATED ARTICLES