Homeजबलपुरएक्शन मोड में कलेक्टर, देखी स्मार्ट सिटी की हकीकत

एक्शन मोड में कलेक्टर, देखी स्मार्ट सिटी की हकीकत

जबलपुर। जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने स्मार्ट सिटी के कामों की जमीनी हकीकत जानी। वे सुबह-सुबह पंडित रविशंकर स्टेडियम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाये जा रहे मल्टी स्पोट्र्स कॉम्लेक्स का निरीक्षण करने पहुंच गए। मौजूद अधिकारियों से उन्होंने मल्टी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में उपलब्ध कराई जा रही खेल सुविधाओं की जानकारी ली तथा शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मल्टी स्पोट्र्स कॉम्लेक्स के दूसरे चरण के निर्माण कार्य को भी जल्दी शुरू किये पर जोर दिया। डॉ इलैयाराजा ने मानस भवन और एमएलबी स्कूल के आसपास स्मार्ट रोड में पाइप लाइन एवं बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड करने चल रहे कार्य का जायजा भी लिया।
जनता से जुड़े मुद्दों पर ज्यादा संवेदनशील रहें
कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को आम जनता से जुड़े मुद्दों पर ज्यादा संवेदनशीलता बरतने के लिए कहा। उन्होंने लोगों की समस्याओं और शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर और जवाबदेह प्रशासन देना उनकी हमेशा प्राथमिकता रही है और यहां भी वे चाहेंगे कि सभी अधिकारी इस दिशा में प्रो-एक्टिव होकर काम करें।
दो टूक कहा-बैठक में उपस्थिति अनिवार्य
कलेक्टर ने बैठक में साफ कह दिया कि समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जिला अधिकारियों को अनिवार्य तौर पर मौजूद रहना होगा। प्रतिनिधि के रूप में कनिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में पिछले माह जबलपुर जिले को प्रदेश में दूसरा स्थान मिलने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी तथा इस रैंक को और बेहतर करने की अपेक्षा जताई । उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनसुनवाई में भी ज्यादा ध्यान देना होगा और लोगों से प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करनी होगी। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों एवं शासन से प्राप्त पत्रों का भी जबाब भी समय पर दिये जाने चाहिये।
यह भी बोले कलेक्टर
कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी आम नागरिकों के लिये हमेशा उपलब्ध रहें तथा अपने क्षेत्र की समस्याओं का प्रो एक्टिव होकर निराकरण करें। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील, पारदर्शिता, ईमानदारी और गम्भीरता बरतने वाले अधिकारियों को हमेशा उनका समर्थन रहेगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से भी कहा कि उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में काम करने की पूरी स्वतंत्रता होगी। विभागीय कामकाज और जनता से जुड़े मुद्दों एवं समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर कोई भी अधिकारी उनसे किसी भी समय सीधे मोबाइल फोन पर सम्पर्क कर सकता है। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करने , अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों की नियमित रूप से बैठकें लेने तथा कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ उनकी कठिनाइयों का भी निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यालय को साफ-सुथरा रखें साथ ही आम नागरिकों के लिये भी बैठने की सम्मानजनक व्यवस्था करें । उन्होंने कार्यालय पहुँचने वाले दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता देने की हिदायत भी अधिकारियों को दी ।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाएं अधिकारी
कलेक्टर डॉ इलैया राजा ने जिला अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विभागीय कार्यों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों का भी निरीक्षण करें। उन्होंने शहर को साफ-सुथरा रखने में भी सक्रिय योगदान की अपेक्षा भी अधिकारियों से की । कलेक्टर ने राशन वितरण में गड़बडिय़ों को रोकने अपने क्षेत्र की उचित मूल्य दूकानों का नियमित निरीक्षण एवं आकस्मिक जाँच करने के निर्देश दिये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments