Homeजबलपुरजनसुनवाई में नजर आया कलेक्टर इलैयाराजा टी का जुदा अंदाज

जनसुनवाई में नजर आया कलेक्टर इलैयाराजा टी का जुदा अंदाज

जबलपुर। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई बेहद खास थी। जनसुनवाई में सुशासन तो पहले ही नजर आता था लेकिन इस बार नैतिकता और संवेदनशीलता भी नजर आई। दूर-दूर से अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर इलैयाराजा टी के पास लोग पहुंचे तो उनका स्वागत चाय-बिस्किट के साथ अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह ने किया। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर जबलपुर इलैयाराजा टी ने नई व्यवस्था की शुरूआत की, जहां पर लोग कलेक्ट्रेट परिसर में कुर्सी में बैठे मिले, वही उनके लिए चाय और नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी। ऐसा माहौल पाकर अपनी पीड़ा को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे लोग काफी खुश भी नजर आए। वैसे तो मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालय में हाफ टाइम के बाद छुट्टी करने का आदेश था, लेकिन कलेक्ट्रेट में शाम 4 बजे तक जनसुनवाई चलती रही। जब तक आखिरी व्यक्ति की शिकायत का समाधान नहीं किया तब तक कलेक्टर जमे रहे। कलेक्टर ने कहा कि लोग दूर-दूर से आते हैं, लिहाजा एक छोटा सा प्रयास उनके द्वारा किया गया है जो आगे भी जारी रहेगा।
जबलपुर कलेक्ट्रेट में दूर-दूर से लोग अपनी समस्या को लेकर आते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी समस्या का समाधान हो जाए। जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी की खास बात यह है कि वे किसी को भी निराश नहीं करते और सभी की समस्या को सुनकर उसका समाधान जरूर करते हैं। शायद यही कारण है कि जनसुनवाई में आये लोग न्याय पाकर ही अपने घर को जाते हैं। लोगों का मानना है कि जबलपुर कलेक्टर जिस तरह से जनसुनवाई कर रहे हैं, वह अपने आप में सुशासन को स्थापित कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments