Homeताजा ख़बरCM का तंज.. गाड़ी खाये हिचकोले, हड्डी-पसली सारी तोड़े, याद आ गए...

CM का तंज.. गाड़ी खाये हिचकोले, हड्डी-पसली सारी तोड़े, याद आ गए शंकर भोले..!

  • शिवराज ने बताया 2003 से पहले का हाल, दिग्विजय सिंह पर किया करारा प्रहार
  • मप्र सहित विंध्य की धरा पर आज सडक़ों का जाल बिछा है-शिवराज सिंह चौहान

रीवा। प्रदेश के मुखिया जब भी चुनाव आते हैं दिग्विजय सिंह के शासनकाल को जरूर जनता को याद दिलाते हैं। उस समय की सडक़ें, बत्ती गुल होने और अन्य बातों को वे जनता तक पहुंचाते हैं। कई बार वे दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंठाढार भी कह चुके हैं। अब रीवा में शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि गाड़ी खाये हिचकोले, हड्डी-पसली सारी तोड़े, याद आ गए शंकर भोले…? सन 2003 से पहले सडक़ें कम और गड्ढे ज्यादा थे। गाड़ी और आदमी दोनों के अस्थि पंजर हिल जाते थे। मप्र समेत विंध्य की धरा पर आज सडक़ों का जाल बिछा है। अपना विंध्य बदल रहा है। आज सडक़, सिंचाई व पावर प्लांट के मामले में तेजी से काम हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध व संपन्न भारत का निर्माण हो रहा है और प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कृपा दृष्टि सदैव मध्यप्रदेश पर रहती है।

605 किमी के लिए 4,935 करोड़ रुपये मांगे

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नितिन गडकरी से वार्षिक योजना के लिए 4,935 करोड़ रुपये 605 किमी के लिए हमने मांगे हैं। अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यों के लिए आप स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें। 358 किमी के मार्गों के नवीनीकरण के लिए 220 करोड़ रुपये के प्रस्ताव हमने भेजे हैं। 735 करोड़ रुपये की लागत के सेतु बंधन योजना के अंतर्गत 13 फ्लाईओवर हमने मांगे हैं, इनकी स्वीकृति से निश्चय ही मध्यप्रदेश में विकास को और गति मिलेगी। इनकी स्वीकृति के लिए भी नितिन जी आपसे विनम्र अनुरोध है।

नितिन गडकरी ने असंभव को संभव करके दिखाया

सीएम ने कहा कि रीवा में 2,444 करोड़ रुपये की लागत से कुल 204 किमी लम्बी 7 सडक़ परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा रीवा-सीधी मार्ग पर नवनिर्मित 6 लेन की टनल के लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की गरिमामय उपस्थिति में सहभागिता की। शिवराज ने कहा कि कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो.. नितिन गडकरी जी ने जो असंभव लगता था, उसे विंध्य की धरा पर संभव करके दिखाया है। आज मैं गर्व से कह रहा हूं कि रीवा के सोलर प्लांट की ऊर्जा से दिल्ली की मेट्रो चलती है। पहले रीवा जिले में कुल 2 लाख 43 हजार मैट्रिक टन अन्न का उत्पादन होता था और इस साल 13 लाख 78 हजार 932 मैट्रिक टन हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments