वीडियो देखें-
- शॉर्टकट और फ्री की राजनीति से तो देश खोखला हो जाएगा, अर्थव्यवस्था चौपट हो जाएगी
नागपुर। महाराष्ट्र की उपराजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो के प्रथम चरण का उद्घाटन करते हुए 75 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। शॉर्टकट और फ्री की राजनीति पर पीएम नरेंद्र मोदी फिर बरसे। उन्होंने कहा कि आमदनी अठन्नी और खर्चा रूपैया की कुनीति देशहित में नहीं है। उन्होंने राजनीतिक दलों से अर्थव्यवस्था को चौपट नहीं करने की अपील है। उन्होंने कहा कि शॉर्टकट से आप सत्ता तो पा लेंगे, लेकिन इससे प्रदेश और देश का भला नहीं होगा। अर्थव्यवस्था खराब होगी तो इसका असर देश पर पड़ेगा। युवाओं और टैक्स पेयर से उन्होंने ऐसे दलों को बेनकाब करने की अपील की। उन्होंने दावा किया शॉर्टकट की राजनीति से देश खोखला हो रहा है। उन्होंने देश की जनता से ऐसे दलों से सावधान रहने को कहा है। साथ ही राजनीतिक दलों से कहा कि शार्टकट की राजनीति नहीं बल्कि विकास की राजनीति करें, तो इसके दीर्घकालिक परिणाम आएंगे। गुजरात की जीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह विकास की जीत है, लंबे समय से चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास कार्यों के कारण ही जनता बार-बार चुनाव जिता रही है।
आप, द्रमुक समेत अन्य पार्टियों पर अपरोक्ष हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी, द्रमुक समेत अन्य दलों पर हमला बोला है, जो चुनाव में बिजली पानी, टीवी समेत अन्य सामान देने का वादा करते हैं। जब ये पार्टियां चुनाव जीत जाती हैं, तो फिर फ्री में देने के चक्कर में जनता का पैसा लुटाया जाता है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में यह प्रयोग किया, जो सफल रहा। इसके बाद पंजाब में आप को प्रयोग दूसरी बार सफल हुआ, लेकिन गुजरात, गोवा, उप्र, उत्तराखंड में आप का यह प्रयोग सफल नहीं हो पाया और जनता ने आप के वादों पर यकीन नहीं किया।
मोदीजी को गाली न देकर, गुजरात जाकर अध्ययन करें सभी पार्टियां
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दमोह से अचानक नर्मदा के ग्वारीघाट पहुंचे। उन्होंने मां नर्मदा का पूजन कर दीपदान किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि गुजरात का चुनाव देश के लिए एक मॉडल है। विपक्षी पार्टियों से उन्होंने कहा कि मोदीजी को गाली देने से न विपक्ष का होगा भला और न ही देश का भला होगा। सभी राजनीतिक दल गुजरात जाकर अध्ययन करें तो उन्हें समझ आएगा कि गुजरात में भाजपा क्यों जीतती है।