गुजरात के रण में कूदे सीएम शिवराज, निशाने पर कांग्रेस और आप

नई दिल्ली। गुजरात के विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाए गए मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभाओं में कांग्रेस और आप पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक रैली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्प वृक्ष हैं, जो जरूरत है, वही मिलेगा और केजरीवाल बबूल का पेड़ हैं, केवल कांटे ही चुभेंगे। राहुल गांधी खरपतवार हैं, ये फसल ही खराब कर देंगे। यह दोनों देश से संतोष व चैन साफ कर देंगे। शिवराज ने कहा कि मुंगेरीलाल के सपने दिखाने वाले केजरीवाल ईमानदारी की बात करते हैं। उनका एक मंत्री जेल में और दूसरा जेल की दहलीज पर खड़ा है।
कहीं कुछ फ्री में दिया क्या..?
सीएम ने कहा कि कांग्रेसी आजकल सब कुछ फ्री में देने के वादे कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान में इनकी सरकार है, क्या वहां फ्री में दिया कुछ? छत्तीसगढ़ में इनकी सरकार है। किसी से भी पूछ लो, क्या एक भी आदमी को बेरोजगारी भत्ता मिला? न रोजगार दिया है न बेरोजगारी भत्ता। मप्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तो वहां त्राहि-त्राहि मच गई। कमलनाथ कहते थे कि फंड ही नहीं है। तब जनता ने कहा कि मामा वापस आ जाओ। ये लोग सिर्फ वादे करते हैं, लेकिन उन्हें निभाना नहीं जानते।
भारत का बढ़ा मान
जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से भारत का मान बढ़ा है। विदेशों में पहले भारत का वह सम्मान नहीं था, लेकिन जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, सभी देश भारत को सम्मान की नजरों से देखने लगे हैं। गुजरात के विकास की गाथा पूरे देश व दुनिया में छाई हुई है। जनशक्ति, ज्ञानशक्ति, ऊर्जाशक्ति व जलशक्ति का बेहतर उपयोग कर नरेंद्र मोदी ने गुजरात मॉडल बनाया। पूरी दुनिया आज इसकी नकल कर रही है।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • आ गए गुरू : खेल, राजनीति और छोटे पर्दे पर छाने वाले सिद्धू छाएंगे या गर्दिश में रहेंगे सितारे
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share