Homeताजा ख़बरCM शिवराज ने पूछा सवाल, तो बोले KAMAL NATH- रोज गलत पते...

CM शिवराज ने पूछा सवाल, तो बोले KAMAL NATH- रोज गलत पते पर चिट्ठी भेज देते हो भाई!

  • पढ़िए सवाज-जवाब के चुटीले वार, रोज एक सवाल पर आ रहा मजेदार जवाब
  • शिवराज और कमलनाथ में जारी है ट्विटर पर वार के साथ मीडिया में बयानबाजी का दौर

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले सवाल-जवाब की सियासत का सिलसिला रोज चल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच सवाल-जवाब का ट्विटर पर वार के साथ मीडिया में बयानबाजी जारी है। सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने वचन पत्र में जनता से कई वादे किए थे, लेकिन पूरे नहीं किए। इस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज सिंह पर अब तो दया आने लगी है। रोज गलत पते पर चिट्ठी भेज देते हैं।

शिवराज बोले-कांग्रेस के झूठ को मैं रोज उजागर कर रहा हूं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से फिर सवाल पूछा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के झूठ को मैं रोज उजागर कर रहा हूं। कमलनाथ जी, कांग्रेस ने वचन पत्र में वादा किया था कि किसानों को आधुनिक तकनीकी के आधार पर सब्जी, मसाला, औषधि, फूल व फसल उत्पादन आदि के लिए पॉली हाउस और ग्रीन हाउस की वर्तमान योजना के साथ छोटे आकार की 1000 से 5 हजार वर्गफीट की यूनिट लगाएंगे व रियायती ब्याज दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध करवाएंगे। कमलनाथ जी, सवा साल में कितनी यूनिट लगी और किस किसान को रियायती दरों पर आपने ऋण उपलब्ध करवाया? इसका तो जवाब दीजिए।

कमलनाथ ने कहा-शिवराज जी, अब तो आप पर दया आने लगी है

पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज के सवाल पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- शिवराज जी, अब तो आप पर दया आने लगी है। आप रोज गलत पते पर चिट्ठी भेज देते हैं। आपको किसी और से नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के थोपे हुए मुख्यमंत्री से सवाल पूछना है। शिवराज जी आप अपने आप से पूछिए। दृष्टि पत्र में वादा किया था कि प्रदेश में पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक्स की संख्या को अगले 5 वर्षों में 3 गुना बढ़ाया जाएगा और 100 नए पशु चिकित्सा अस्पतालों की स्थापना की जाएगी। जनता को वह लिस्ट दिखाइए जहां पर यह नए अस्पताल बने हैं। है कोई जवाब आपके पास?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments