Homeताजा ख़बरPWD मंत्री गोपाल भार्गव ने मंच से पूछा, कितने में बिकोगे कांग्रेसियों

PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने मंच से पूछा, कितने में बिकोगे कांग्रेसियों

  • सागर के शाहपुरा में कहा-सूटकेस भरकर इधर-उधर हो जाते हो, तुमने गरीब से पूछी नहीं, जो तुम्हें वोट दिए हैं
  • गोपाल भार्गव ने कहा-इतिहास गवाह है कि हमने लाठियां-गोलियां खाईं, लेकिन कभी अपनी पार्टी नहीं छोड़ी

भोपाल। मध्यप्रदेश के पीडबल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अपने विवादित बयानों के लिए चर्चाओं में रहे हैं। उनके फिर एक बयान ने कांग्रेस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही कांग्रेस का हाथ छोड़कर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिराध्य सिंधिया के साथ बीजेपी में आए कांग्रेस विधायकों पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं। दरअसल विकास यात्रा के दौरान सागर में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेसी यहां आएं तो उनसे पूछना कि कितने में बिकोगे, वे सूटकेस भरकर इधर-उधर हो जाते हैं। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि इतिहास गवाह है कि हमने लाठियां-गोलियां खाईं, लेकिन कभी अपनी पार्टी नहीं छोड़ी। मंत्री गोपाल भार्गव ने विकास यात्रा कार्यक्रम के मंच से कांग्रेस पर यह निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने शाहपुरा में विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया।

वीडियो में यह बोलते दिखे मंत्री भार्गव

भैया जा बताओ तुम कितने में बिक हो और हमें कितने दे हो। तुमने गरीब से पूछी नहीं, जो तुम्हें वोट दिए हैं। तुमने तो सूटकेस भरे और इधर से उधर हो गए। इतिहास गवाह है कि 40 साल से गोपाल भार्गव ने लाठी-डंडे खाए, लेकिन कभी अपना धर्म-ईमान और पार्टी नहीं बदली। इनका तो पता नहीं है। आश्वासन देकर, भरमाकर चले जाते हैं। कोई कांग्रेसी आए तो उससे पूछना कि कितने में बिकोगे और हमें कितना दोगे। ये तो बिकने के लिए ही बने हैं। मंत्री गोपाल भार्गव सागर की रहली विधानसभा सीट से 8 बार के विधायक हैं। उन्होंने जिस तरह से कांग्रेसियों पर सवाल उठाए हैं, उससे कहीं न कहीं सिंधिया समर्थकों का परेशान होना लाजिमी है। बहरहाल चुनावी साल है, तो इस तरह के बयान और उस पर पलटवार होना स्वाभाविक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments