Homeताजा ख़बरभगोरिया उत्सव’ में पहुंचे सीएम, अलग लुक में दिखे

भगोरिया उत्सव’ में पहुंचे सीएम, अलग लुक में दिखे

  • भगोरिया जनजातीय परंपरा का अभिन्न उत्सव, सरकार भी इन पर्वों के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ेगी
  • सीएम ने कहा- अब भगोरिया को राजकीय पर्व और सांस्कृतिक धरोहर माना जाएगा

भोपाल। अलीराजपुर जिले में आयोजित ’भगोरिया उत्सव’ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहभागिता की। उन्होंने कहा कि जनजातीय संस्कृति और परम्पराएँ अद्भुत हैं। मैं इन्हें प्रणाम करता हूँ। भगोरिया जनजातीय परंपरा का अभिन्न उत्सव है। सीएम ने कहा कि अब हम फैसला कर रहे हैं कि भगोरिया को राजकीय पर्व और सांस्कृतिक धरोहर माना जाएगा। हमारे जनजातीय पर्व और उनकी लोक कलाएँ बनीं रहें, उनका उत्सव और आनंद बना रहे इसके लिए सरकार भी इन पर्वों के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
नर्मदा का पानी लाएंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अलीराजपुर की जनता ने माँग की कि हमारे खेतों में नर्मदा का पानी ला दो, हम पाइप बिछाकर जनजातीय भाई-बहनों के खेत में पानी लाने का काम कर रहे हैं। नर्मदा मैया का पवित्र जल हम सोंडवा के पास से लिफ्ट कर अलीराजपुर ला रहे हैं। सोंडवा के 106 गाँवों में भी पानी लाने के लिए सर्वे करवाया जाएगा। सन् 1883 में अंग्रेजों को भारत की ताकत बताने वाले हमारे गौरव बाबा छीतू किराड़ जी का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। इस अवसर पर राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, गुमान सिंह एवं अन्य गणमान्य साथी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments