Homeताजा ख़बरहोली के पहले छत्तीसगढ़ में पेश हुआ चुनावी रंग में रंगा बजट

होली के पहले छत्तीसगढ़ में पेश हुआ चुनावी रंग में रंगा बजट

  • नया कर नहीं, बेरोजगार युवाओं को हर माह 2500 रुपए, लाइट मेट्रो भी चलेगी
  • सीएम भूपेश बघेल ने पढ़ा बजट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सहित कई का मानदेय बढ़ा

रायपुर। होली से पहले छत्तीसगढ़ सरकार का बजट पेश हो गया है। बजट में कोई नया कर नहीं है, तो बेरोजगारों को 2500 रूपए भत्ता देने का ऐलान भी किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मौजूदा सरकार का आखिरी बजट पेश किया तो राहतों की बौछार भी हुई है। प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इस लिहाज से यह बजट महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
दो वर्ष तक मिलेगा भत्ता
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। किसी नए कर या टैक्स में बढ़ोतरी नहीं की है। साथ ही प्रदेश के शिक्षित युवाओं को दो वर्ष तक ढाई हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई है। हालांकि इसमें कुछ नियम भी बनाए गए हैं। इस बार का बजट 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का था, जो कि अब तक का सबसे बड़ा बजट है। नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। कई योजनाओं की राशि और मानदेय बढ़ा दिया गया है।
बजट में यह है खास

  • जिन परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है, ऐसे परिवार के युवाओं को दो साल तक ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
  • बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए और भी नियम व शर्तों को फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है।
  • निराश्रित पेंशन की राशि 350 से बढ़ाकर 500 रुपए किया जाएगा।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय बढ़ाकर 6.5 हजार से 10 हजार किया गया है।
  • सहायिका का मानदेय 3.5 से बढ़ाकर 5 हजार रुपए कर दिया गया है।
  • स्कूल शिक्षा विभाग के लिए 19 हजार 489 करोड़ रुपए
  • प्रधानमंत्री पोषण शक्ति के लिए निर्माण के लिए 681 करोड़ रुपए
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के लिए 10 हजार 329 करोड़ रुपए
  • राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 6800 करोड़ रुपए और फसल बीमा योजना के लिए 575 करोड़ रुपए।
  • राज्य मार्गों के लिए 180 करोड़ और रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए 50 करोड़ का प्रावधान।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments