Homeताजा ख़बरऑस्कर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के चयन के नियम में किया जा...

ऑस्कर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के चयन के नियम में किया जा रहा बदलाव ।

अकादमी पुरुस्कार के नाम से प्रसिद्ध ऑस्कर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के चयन के नियम में बदलाव किया जा रहा है। अब फिल्मों को शीर्ष पुरस्कार के चयन के लिए लंबे व्यक्त तक सिनेमा घर में लबे वक्त तक टिकना भी होगा।

ये सभी नए बदलाव 2025 में होने वाले 97 वें अकादमी पुरस्कार के मद्देनजर किये जा रहे है जो इस सप्ताह एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस द्वारा घोषित किये जाएंगे।नए नियमों में बदलाव के बाद जो फिल्म एक सप्ताह पहले रिलीज हुई है। वह फिल्म इस पुरस्कार पाने की योग्य नहीं होगी।

किसी भी फिल्म को पुरस्कार के योग्य बनाने के लिए फिल्म को अमेरिका के 6 शहरों न्यूयॉर्क,लॉस एंजिल्स, शिकागो, अटलांटा, सैन फ्रांसिको, मियामी में से एक के लिए एक सप्ताह के लिए क्वालीफ़ाइंग रन के लिए प्रदर्शित करना होगा। इसके बाद ही फिल्म अकदमी पुरस्कार के योग्य होगी। और जो फिल्म क्वलीफ़ाइंग के लिए पार्टिसिपेट नहीं करेगी वो फिल्म अकदमी पुरस्कार पाने के योग्य नहीं होगी।

ये भी पढ़ें :-

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments