Homeजबलपुरखुदी सडक़, हर तरफ गड्ढे.. पलटा ऑटो पूछ रहा-मेरा कसूर क्या है..!

खुदी सडक़, हर तरफ गड्ढे.. पलटा ऑटो पूछ रहा-मेरा कसूर क्या है..!

जबलपुर। स्मार्ट सिटी जबलपुर..। यह नाम सुनकर प्रदेश के लोगों को लगता होगा कि अरे ये शहर वाकई स्मार्ट हो गया होगा। हर तरफ साफ-सुथरी सडक़ें होंगी, बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें शहर की खूबसूरती को बढ़ा रही होंगी, बड़े से फ्लाईओवर होंगे और लोग भी स्मार्ट हो गए होंगे। लेकिन जनाब ये सब कोरी कल्पनाएं हैं। शहर के लोगों को अच्छे से पता है कि शहर कितना स्मार्ट हुआ है। हां, अधिकारी जरूर स्मार्ट हैं, जो हर काम में अपना उल्लू सीधी कर लेते हैं। शहर की हालत यह है कि यहां खुदा, वहां खुदा, जहां नहीं खुदा, वहां भी खुदेगा ही खुदेगा। शहर का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां खुदा न हो। यानि कि हर तरफ गड्ढे, कीचड़ और धूल का साम्राज्य है। ऐसे में अगर कोई वाहन पलट जाए, तो भला उस बेजुबान वाहन की क्या गलती है। वह तो सीधे-सीधे चल रहा था, लेकिन गड्ढे आ गए और वह पलट गया।
भरे बाजार पलट गया मालवाहक ऑटो
जबलपुर के रसल चौक स्थित भरे बाजार में एक मालवाहक ऑटो अचानक पलट गया। बताया जा रहा है कि ऑटो ओवरलोडिंग होने की वजह से पलटा था। इस कारण सडक़ में ऑटो खड़ी होने से उसके दोनों ओर जाम लग गया। आनन-फानन में किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो को बमुश्किल सीधा करके उसे रवाना किया गया। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी प्रकार किसी को कोई चोट नहीं आई।
ये नजारे हो चुके हैं आम
शहर की सीवर लाइन, गोलबाजार की स्मार्ट रोड और दमोहनाका से मदनमहल तक बनने वाला फ्लाईओवर लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। सीवर लाइन के काम सालों से पूर्ण नहीं हुआ। गोलबाजार की स्मार्ट रोड में क्या बन रहा है, किसी को कुछ नहीं पता। और फ्लाईओवर के पिलर लोगों का मुंह चिढ़ा रहे हैं। ये काम कब पूरे होंगे, लोगों को जाम और गड्ढे से कब निजात मिलेगी, कोई भी बताने की स्थिति में नहीं है। नगर निगम में प्रशासक राज है। भाजपा-कांग्रेस को नगर निगम चुनाव का इंतजार है और निरीह भोली-भाली जनता और बेजुबान वाहन बस घिसट रहे हैं, धक्के खा रहे हैं, हिचकौले भर रहे हैं। हर एक की जुबां पर एक ही सवाल.. आखिर कब मुक्ति मिलेगी इस असहनीय कष्ट से।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments