Homeमध्यप्रदेशमाढ़ोताल तालाब की बेशकीमती 280 करोड़ की जमीन पर भूमाफिया के खिलाफ...

माढ़ोताल तालाब की बेशकीमती 280 करोड़ की जमीन पर भूमाफिया के खिलाफ चला बुलडोजर

जबबलपुर। जिला प्रशासन ने माफिया के विरुद्ध माढ़ोताल में तालाब की भूमि पर भू-माफिया द्वारा किये गये अवैध कब्जों को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया है। माढ़ोताल तालाब की करीब 40 एकड़ भूमि पर किये गये अवैध कब्जों को हटाया गया है। एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि माढ़ोताल तालाब की इस भूमि में से 10 एकड़ भूमि जबलपुर विकास प्राधिकरण के नाम पर दर्ज है। तालाब मद की शेष 30 एकड़ निजी भूमि पर भू-माफिया द्वारा अवैध कब्जा कर यहां प्लाटिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि आईएसबीटी से लगी तालाब की इस संपूर्ण भूमि का बाजार मूल्य 7 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से लगभग 280 करोड़ रुपये है।
इलाहाबाद के पुरुषोत्तम टंडन ने बनवाया फर्जी मुख्तयारनामा
अरजरिया के अनुसार माढ़ोताल तालाब की भूमि पर माफियाओं द्वारा इलाहाबाद निवासी पुरुषोत्तम टंडन का फर्जी मुख्तयारनामा लेकर प्लाटिंग की जा रही थी। यहाँ सडक़, नाली आदि का निर्माण भी किया जा रहा था। जबकि तालाब की भूमि का किसी भी स्थिति में मद परिवर्तन नहीं किया जा सकता । एसडीएम आधारताल ने बताया कि हाल ही में भू-माफियाओं द्वारा तालाब की इस भूमि की प्लाटिंग कर प्लाट बेचे जाने की शिकायतें भी प्राप्त हुई थीं। शिकायतों की जांच के बाद दो लोगों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। एसडीएम ने बताया कि कार्यवाही के दौरान तालाब की भूमि पर कब्जा कर बनाई गई बारातघर की बाउंड्रीवाल को भी ध्वस्त कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments