जबलपुर। बरगी प्रीमियर लीग का फाइनल मैच ऐतिहासिक रहा। बीपीएल सीजन-3 का का फाइनल सालों सालों याद रखा जाने वाला मैच बन गया। संगम सुपर स्ट्राइकर और बरगी यंग हीरोज के बीच खेला गया मैच सांसों को रोक देने वाला रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग हीरोज ने 72 रन बनाए थे जिसका पीछा करते हुए संगम सुपर स्ट्राइकर ने अपने मुख्य बल्लेबाजों के विकेट जल्दी खो दिए। एक समय ऐसा लगा कि संगम सुपर स्ट्राइकर से बरगी यंग हीरोज यह मैच जीत लेगा। सांस रोक देने वाले इस मुकाबले के अंतिम ओवर में संगम सुपर स्ट्राइकर को छह गेंदों में 14 रन चाहिए थे उसके बाद 2 गेंदों पर जीत के लिए 13 रनों की आवश्यकता थी संगम के अंतिम बल्लेबाज ने 2 गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाते हुए मैच को टाई करा दिया। संगम सुपर स्ट्राइकर ने बरगी यंग हीरोज के मुंह से जीत छीन ली।
सुपर ओवर का रोमांच
टाई हुए इस मैच का निर्णय सुपर ओवर से किया गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए संगम ने 17 रन बनाए जिसको कि यंग हीरोज नहीं पा पाई और संगम सुपर स्ट्राइकर ने यह मैच जीत लिया। मैदान में लगभग 5000 से ज्यादा दर्शकों ने इस मैच को देखा। वहीं यूट्यूब पर लाइव दिखाए जा रहे इस मैच को हजारों दर्शकों ने लाइव देखा। विजेता टीम को 77,777 रुपए की नगद राशि एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, वहीं उपविजेता रही टीम बरगी यंग हीरोज को 33,333 रुपए नगद एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज रहे खिलाड़ी को उपहार के रूप में रेफ्रिजरेटर दिया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ गणमान्य नागरिक एवं बरगी विधानसभा के भाजपा एवं कांग्रेस के नेता भी इस मैच को देखने उपस्थित रहे।
BPL सीजन-3 में सांस रोक देने वाला मुकाबला, सुपर ओवर से हुआ फैसला, संगम सुपर स्ट्राइकर की जीत
RELATED ARTICLES