Wednesday, May 31, 2023
HomeLatest News2025 में आएगी ब्रह्मास्त्र-2, पढ़ें क्या बोले डायरेक्टर अयान मुखर्जी

2025 में आएगी ब्रह्मास्त्र-2, पढ़ें क्या बोले डायरेक्टर अयान मुखर्जी

मुंबई। रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए। इसकी कहानी लोगों को काफी पसंद भी आई। बताते हैं कि इस फिल्म को बनने में 10 साल का समय लग गया था। ग्राफिक्स और एक्शन सीन के कारण इतना समय लगा। लेकिन निर्देशक अयान मुखर्जी का कहना है कि अब दूसरे पार्ट जल्द तैयार होगा और फिल्म 2025 यानि कि दो-ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएगी। अयान ने बताया कि उन्होंने ब्रह्मास्त्र 2 पर काम शुरू कर दिया है। कुछ समय में फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी। दावा करता हूं कि ये पिछले दस सालों में बनी फिल्म से जल्दी और बेहतर होगी।
अयान ने कहा था- ‘हमारा लक्ष्य है कि हम इस फिल्म को बनाना चाहते हैं और यह तीन साल बाद आएगी। वे सीख गए हैं कि इस तरह की फिल्में कैसे तैयार की जाती हैं। उन्होंने कहा कि पार्ट 2 देव में बैक स्टोरी के साथ प्रेजेंट में भी चलती रहेगी।
कई दिग्गज सितारे थे फिल्म में
हिंदी-भाषा में बनी एक भारतीय काल्पनिक रोमांच फिल्म है जिसका लेखन और निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया गया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन प्रमुख भूमिकाओं में थे। फिल्म का उद्देश्य एस्ट्रावर्स नामक अपने स्वयं के सिनेमाई ब्रह्मांड के हिस्से के रूप में एक नियोजित त्रयी में पहली फिल्म के रूप में काम करना है अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ट्रायलॉजी सीरीज का ये पहला भाग है जो, 9 सितंबर 2022 को प्रदर्शित हुआ। फ़िल्म का वीएफएक्स बहुत ही शानदार है। लाइटिंग भी कमाल की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments