ब्लॉक कांग्रेस ने बेलखाडू में सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन जबलपुर।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार बेलखाडू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करके महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 10 सूत्रीय मांग जिसमे 1. कोविड़ के कारण जान गवाने वाले परिवारों को तत्काल पर्याप्त मुआवजा दिया जाए। 2. कांग्रेस की न्याय योजना लागू कर सभी परिवारों को ₹ 7500/- प्रति महीना दिया जाए। 3. तीनों काले कृषि कानून तत्काल वापस लिए जाएं। 4. डीजल और रसोई गैस से एक्साइज ड्यूटी कम कर जनता को मंहगाई से राहत दी जाए। 7. पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए। 8. सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को तत्काल आर्थिक पैकेज दिया जाए। 9. महगाई कम करने के लिए सार्थक पकदम उठाए जाएं। 10. युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार कार्य योजना बनाए। आदि मांगे रखी गईं। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष पटेल जी ने बताया की जब तक उक्त सभी मांगे पूरी नहीं होती हैं,तब तक हम सभी कांग्रेसजन उक्त सभी मांगों को पूरा करवाने के लिए लगातार इसी तरह धरना और विरोध प्रदर्शन करके जनता की आवाज को उठाते रहेंगे। सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।