Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ में BJP हारने वालों को नहीं देगी टिकट, CM फेस अभी...

छत्तीसगढ़ में BJP हारने वालों को नहीं देगी टिकट, CM फेस अभी तय नहीं

  • तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे ओम माथुर ने कहा-कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बेअसर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद चुनावी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में जब कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ तो भाजपा आक्रामक नजर आई। अब भाजपा ने चुनावी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। बीजेपी के छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी ओम माथुर रायपुर और बिलासपुर के दौरे पर रहे तो उन्होंने संगठन की बैठकें लीं। साथ ही उन्होंने कह दिया है कि विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा। चुनाव में हार की संभावना वाले विधायकों का टिकट कट सकता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएम का चेहरा बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।
भारत जोड़ो यात्रा का असर चुनाव नतीजों में दिख गया
छत्तीसगढ़ में भाजपा के मिशन 2023 को लेकर मंथन चल रहा है। अपने तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे ओम माथुर ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का क्या असर हुआ, यह त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनाव के नतीजों से दिख रहा है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय जैसे राज्यों में कांग्रेस और कम्युनिस्ट एक होकर चुनाव लड़े, उसमें भी वे पीछे रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण विकास की योजनाओं पर जो काम किया है, उसका असर दिख रहा है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और अनियमितता से समाज का हर वर्ग त्रस्त है। आने वाले छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में हम पूरी बहुमत से सरकार बनाएंगे। हालांकि सीएम के उम्मीदवार के सवाल को वे टाल गए और कहा कि इसका निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments