Homeताजा ख़बरकट्टा लेकर धमकाने वाला बागेश्वर धाम सरकार का भाई गिरफ्तार

कट्टा लेकर धमकाने वाला बागेश्वर धाम सरकार का भाई गिरफ्तार

  • छतरपुर में शादी समारोह में की थी फायरिंग, 9 दिन पहले हुआ था मामला दर्ज
  • कोर्ट में जिले के तीन थानों बमीठा, सिविल लाइन और सिटी कोतवाली की पुलिस तैनात रही

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिगराम ने पिछले दिनों एक दलित परिवार पर कट्टा तान दिया था और उन्हें धमकाया था। पुलिस ने कहा था कि इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन गुरूवार को छतरपुर पुलिस ने शालिगराम को गिरफ्तार कर लिया। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट परिसर में छतरपुर जिले के तीन थानों बमीठा, सिविल लाइन और सिटी कोतवाली पुलिस मौजूद है।
मुश्किल में शालिगराम
11 फरवरी को छतरपुर के गढ़ा गांव में अहिरवार समाज के एक परिवार में बेटी की शादी हो रही थी। परिवार ने पहले बागेश्वर धाम के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बाद में निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया। रात करीब 12 बजे धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिगराम कुछ साथियों के साथ शादी समारोह में पहुंच गया। यहां उसने उत्पात मचाया और वहां मौजूद लोगों को धमकाया। डर के मारे परिवार के लोगों ने शादी रोक दी। हालांकि मनाने-थपाने के बाद देररात शादी हो पाई। शालिगराम का धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वह सिगरेट और हाथ में कट्टा लेकर लोगों को धमकाता नजर आ रहा है। वह कट्टे से फायर करता भी दिखा है। पुलिस ने उस पर एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। ऐसे में वह बड़ी मुश्किल में फंस गया है।
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था, जैसी करनी वैसी भरनी
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री से जब मीडिया ने भाई की इस करतूत पर सवाल उठाए तो उन्होंने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी। पुलिस-प्रशासन अपना काम कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments