Homeताजा ख़बरBJP विधायक की बेबसी, कमलनाथ बोले-7 माह रूकें, सबका समाधान करेंगे.. पढ़ें...

BJP विधायक की बेबसी, कमलनाथ बोले-7 माह रूकें, सबका समाधान करेंगे.. पढ़ें सदन में क्या हुई चर्चा

  • सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा-अधिकारियों की तानाशाही मत चलने दीजिए
  • नरोत्तम मिश्रा ने कहा- हमारे विधायक के साथ अन्याय नहीं होगा, उनकी इच्छा के अनुरूप मंत्री बात करके काम करेंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में गरमागरम बहस भी हो रही है। आने वाले समय में चुनाव हैं तो तनातनी भी हो रही है। इसी बीच मंगलवार को सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा की बेबसी देखने को मिली। प्रश्नकाल के दौरान विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा, मेरी उपेक्षा हो रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री से उन्होंने कहा- मैं हाथ जोड़कर, गिड़गिड़ाकर अनुरोध कर रहा हूं, अधिकारियों की तानाशाही मत चलने दीजिए। शर्मा ने सिरोंज में सीएम राइज स्कूल के लिए तय की गई जमीन का मामला उठाया था। उन्होंने कहा जिस जगह का डीपीआर बनाया गया है, वहां बारिश में कमर तक पानी भर जाता है। उन्होंने अपने क्षेत्र में संस्कृत विद्यालय का भवन बनाने को लेकर भी सवाल पूछा।
ऐसे चला बातचीत का दौर
प्रश्नकाल शुरू होते ही पहला सवाल सिंरोज विधायक उमाकांत शर्मा ने पूछा। उन्होंने कहा कि सिरोंज में सीएम राइज स्कूल की जहां डीपीआर बनाई गई, वहां बरसात में कमर तक पानी भर जाता है। डीपीआर क्यों बनाई गई और मैदान को छोटा क्यों किया गया? इसकी जांच हो। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मैदान 5 किलोमीटर ऊपर पहाड़ी पर है। थोड़ा नीचे पानी भरने की संभावना है। उमाकांत शर्मा ने कहा, बिल्कुल गलत बात है, मैं उनको चैलेंज कर रहा हूं। मंत्री ने कहा- विधायक की जो शंका है, उसका समाधान कर स्थान परिवर्तन भी कर सकते हैं। शर्मा ने कहा, मैं हाथ जोड़कर, गिड़गिड़ाकर अनुरोध कर रहा हूं। अधिकारियों की तानाशाही मत चलने दीजिए। इसी बीच नरोत्तम ने बीच में कहा, हमारे विधायक के साथ अन्याय नहीं होगा। उनकी इच्छा के अनुरूप मंत्री बात करके काम करेंगे। इसी बीच गोपाल भार्गव बीच में बोल उठे कि उमाकांत जी, परशुराम जी के रूप में हैं।
कमलनाथ बोले-7 माह बाकी हैं, सबका समाधान करेंगे
नरोत्तम मिश्रा ने सदन में कहा कि 78 कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल खुले हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री ने मुझे भरोसा दिया था कि मेरे क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल खोलेंगे, लेकिन, आज तक स्कूल नहीं खुला। इस पर कमलनाथ बोले कि अब 7 महीने बचे हैं। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, स्कूलों में शिक्षक नहीं, खंभों में बिजली नहीं। मेरे साथी चिंतित न हों, हम 7 महीने बाद सबका समाधान करेंगे। इस पर नरोत्तम बोल उठे इन्होंने दिग्विजय सिंह की सरकार की स्थिति बता दी। यह कह रहे हैं कि सरकार बनने पर हम काम करेंगे। बनी बनाई सरकार नहीं चला पाए।
कांग्रेस ने किया वॉकआउट
इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस का कहना है, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ सदन में नियम विरुद्ध तरीके से निंदा प्रस्ताव लाया गया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि शून्यकाल में कभी भी कोई संकल्प नहीं लाया जा सकता। कार्य मंत्रणा समिति में भी इसकी कोई चर्चा नहीं हुई

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments