Homeताजा ख़बर58 के हुए आमिर.. 8 साल में फेस किया कैमरा, चाचा ने...

58 के हुए आमिर.. 8 साल में फेस किया कैमरा, चाचा ने दिया ब्रेक तो बन गए मिस्टर परफेक्टनिस्ट

मुंबई। बॉलीवुड के तीन खानों में से एक आमिर खान अब 58 साल के हो गए हैं। वे ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने फिल्मों दुनिया में 50 साल पूरे कर लिए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि 50 साल कैसे हुए? तो हम आपको बता देते हैं कि आमिर खान ने 8 साल की उम्र में फिल्म यादों की बारात में कैमरा फेस किया था। लेकिन उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे हीरो बनें या एक्टिंग करें। चाचा नासिर हुसैन ने उनके अंदर के एक्टर को पहचाना और अपनी फिल्म से ब्रेक दिया। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दीं। कयामत से कयामत तक से लेकर लाल सिंह चड्ढा तक आमिर 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
ऐसा रहा आमिर का सफर

  • 14 मार्च 1965 को प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के घर जन्म हुआ। पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है।
  • चार भाई-बहनों में सबसे बड़े आमिर के चाचा नासिर हुसैन भी अपने जमाने के मशहूर फिल्ममेकर थे। पिता की कई फिल्में फ्लॉप हुईं थीं, जिससे इनके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा।\
  • ताहिर दिवालिया हो चुके थे और 40 साल की उम्र में वो जॉब ढूंढने के लिए घर पर अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री तलाशा करते थे। कर्जदारों के फोन आते थे। आमिर का बचपन इस डर में निकला कि कहीं फीस न देने पर उन्हें स्कूल से निकाल न दिया जाए।
  • यादों की बारात फिल्म के एक सीन के लिए 8 साल के आमिर को इमेजिन करते हुए गिटार बजाना था। आमिर प्रैक्टिस करते रहे। जब तक आमिर गिटार नहीं सीख गए, तब तक पूरी यूनिट उनका इंतजार करती रही।
  • स्कूल के दिनों में आमिर खान टेनिस खेला करते थे। यहीं उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था। अचानक आमिर को पता चला कि वो लड़की अपने परिवार के साथ उन्हें बिना बताए विदेश चली गई है। इससे आमिर बुरी तरह टूट गए।
  • 16 साल के आमिर अपने दोस्त आदित्य भट्टाचार्य की साइलेंट फिल्म पैरानिया में असिस्टेंट डायरेक्टर बने। श्रीराम लागू ने उन्हें चंद हजार रुपए दिए थे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर ने हीरो बनने का फैसला किया था।
  • एक साल तक थिएटर में एक्टिंग सीखने के बाद आमिर अपने चाचा नासिर हुसैन को असिस्ट करने लगे।
  • नासिर हुसैन के निर्देशन में बनी 1985 की फिल्म जबरदस्त में असिस्ट कर रहे थे। अमरीश एक्शन सीन शूट करते हुए बार-बार जगह बदल रहे थे और आमिर उन्हें बार-बार टोक रहे थे। तब अमरीश ने आमिर को खूब डांटा। हालांकि अमरीश को बाद में पछतावा हुआ और उन्होंने आमिर से माफी भी मांगी।
  • आमिर ने 18 अप्रैल 1986 को अपनी बचपन की दोस्त रीना दत्ता से शादी की थी। जब कयामत से कयामत तक फिल्म से डेब्यू किया तो उन्होंने सालों तक इस बात को राज रखा। आमिर के घरवाले भी शादी से अनजान थे। रीना ने कयामत से कयामत तक फिल्म में एक छोटा सा रोल प्ले किया था।
  • आमिर के चाचा ने उन्हें साल 1988 की फिल्म कयामत से कयामत तक में कास्ट कर लिया। फिल्म में उनके साथ जूही चावला लीड रोल में थीं। बजट इतना कम था कि आमिर खुद सड़कों पर घूम-घूमकर प्रमोशन के लिए पोस्टर चिपकाते थे।
  • कयामत से कयामत तक में शूटिंग के दौरान जूही चावला ने आमिर के साथ ये सीन देने से इनकार कर दिया था, जिससे शूटिंग रोकनी पड़ी थी। आमिर को काफी बुरा लगा। बाद में डायरेक्टर मंसूर खान के कहने पर जूही राजी हो गईं।
  • ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई जिससे आमिर और जूही दोनों को स्टारडम हासिल हुआ। फिल्म ने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे। आमिर को बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था।
  • 1990 में अव्वल नंबर, तुम मेरे हो, दीवाना मुझसा नहीं, जवानी जिंदाबाद और दिल फिल्म में नजर आए थे। दिल हिट रही, जबकि बाकी 4 फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गई थीं।
  • आमिर ने जो जीता वही सिकंदर, हम हैं राही प्यार के, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, इश्क, सरफरोश जैसी कई हिट फिल्में देते हुए फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments