Homeखेलअहमदाबाद में बोले दर्शक.. शमी जय श्रीराम, पढ़ें फिर क्या हुआ

अहमदाबाद में बोले दर्शक.. शमी जय श्रीराम, पढ़ें फिर क्या हुआ

अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया था। यह टेस्ट मैच तो ड्रॉ हो गया, लेकिन यहां का एक विवाद सामने आया है। दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जब मैदान में थे, तो कुछ दर्शकों ने उनसे जय श्रीराम कहा। शमी ने ध्यान नहीं दिया तो दर्शकों ने नाम लेकर कहा- शमी जय श्रीराम। तब भी शमी ने ध्यान नहीं दिया। जब प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इंकार कर दिया।
ऐसे हुई घटना, मोहम्मद शमी बाउंड्री के करीब मौजूद थे
टेस्ट के पहले दिन ब्रेक चल रहा था। मोहम्मद शमी चेतेश्वर पुजारा, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार, शुभमन गिल और कोच विक्रम राठौर के साथ बाउंड्री के करीब मौजूद थे। दर्शक भारतीय टीम की हौसला अफजाई कर रहे थे। कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। थोडी़ देर नारे लगाने के बाद भीड़ ने शमी का नाम लेना भी शुरू कर दिया। एक व्यक्ति ने आवाज लगाई- शमी… जय श्री राम। हालांकि शमी ने इन दर्शकों की ओर ध्यान नहीं दिया
रोहित शर्मा ने कहा-मुझे नहीं पता वहां क्या हुआ
जब पत्रकारों ने इस घटना पर कप्तान रोहित शर्मा का पक्ष लिया तो उन्होंने कहा कि मैं शमी के लिए जयश्री राम के नारे से बिल्कुल अनजान हूं। मैंने इसे पहली बार ही सुना है। मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments