Homeजबलपुरभाजपा ने गिनाए काम, बांटे हितलाभ, तिलवारा घाट में जगाई स्वच्छता की...

भाजपा ने गिनाए काम, बांटे हितलाभ, तिलवारा घाट में जगाई स्वच्छता की अलख

  • पश्चिम विधानसभा क्षेत्र त्रिपुरी वार्ड तक निकाली गई विकास यात्रा, तिलवारा घाट में भाजपा नेताओं ने सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया

जबलपुर। प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का प्रचार करने और जनता को उसका लाभ दिलाने के लिए राज्य में विकास यात्रा निकाली जा रही है। जबलपुर की सभी चार विधानसभाओं में ये यात्राएं निकल रही हैं। भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड के अंतर्गत खेरमाई मंदिर से प्रारंभ होकर बुनियादी स्कूल एन.एम.टी के पास विकास यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाएं जनता के हित के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं का जानकारी जनता को दी जा रही है। वहीं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र त्रिपुरी वार्ड तक निकाली गई विकास यात्रा बड़ा पत्थर से शुरू होकर संपूर्ण वार्ड में निकाली गई। इस दौरान हितलाभ बांटने के साथ जनहितकारी योजनाएं बताईं गईं और तिलवारा घाट में भाजपा नेताओं ने सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
तिलवारा घाट में मां दुर्गा का पूजन कर योजनाओं के स्वीकृति पत्र बांटे


पश्चिम विधानसभा क्षेत्र त्रिपुरी से निकली यात्रा का समापन तिलवारा घाट में मां दुर्गा का पूजन कर विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति पत्र हितग्राही को प्रदान किए गए। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र यात्रा प्रभारी डॉ जितेंद्र जामदार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंडित राममूर्ति मिश्रा, विनोद गोटिया अध्यक्ष मध्य प्रदेश टूरिस्ट निगम, अरविंद पाठक, डॉ अभिलाष पांडे, रजनीश यादव, सुनील गिरी गोस्वामी, पार्षद जीतू कटारे, पार्षद गर्ग साहब, अंकित अवस्थी, पप्पू मिश्रा, ऋषि गोस्वामी, राजकुमारी अहिरवार, कमलेश शर्मा, मोहन प्रजापति, अश्विनी विदेही, भागचंद प्रजापति, जतिन गोस्वामी, वीरू पटेल, मनोज जैन, जतिन गोस्वामी, अनिल चौबे, मनोज जैन, प्रवीण बिप्रदास, सोनू खत्री, भैरव सेन, मीनू मरकाम हजारों की संख्या में युवा वृद्ध मातृशक्ति उपस्थित थी।
नशा मुक्त क्षेत्र व स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई गई


सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड में स्वनिधि योजना के चेक वितरण कर लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र और सफाई कर्मचारियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। नशा मुक्त क्षेत्र एवं स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, पूर्व राज्य मंत्री शरद जैन, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक विशाल दत्त, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, पार्षद प्रतिभा भापकर, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, सदानंद गोडबोले, अमर पटेल, उज्जवल पचौरी, योगेश बिलोहां, कमल जैन, रवि पटेल, सूरत सोंधिया एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments