Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महामंथन शुरू, क्या निकलेगा अमृत या होगी रस्म...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महामंथन शुरू, क्या निकलेगा अमृत या होगी रस्म अदायगी

  • स्टेयरिंग कमेटी की बैठक शुरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी और देशभर से 15 हजार प्रतिनिधि हो रहे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्टेयरिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में 3 दिन तक कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही चुनावों की रणनीति भी तैयार होगी। सवाल यह है कि क्या कांग्रेस के महामंथन से अमृत निकलेगा या फिर यह रस्म अदायगी ही साबित होगी। यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि इससे पहले भी कांग्रेस की बैठकें हुई हैं, समीक्षा हुई है और रिपोर्ट तैयार हुई है; लेकिन कांग्रेस की स्थिति में सुधार नहीं आया। पार्टी चुनाव दर चुनाव हारती रही और बेहतर करने का दावा करती रही। लोकसभा के दो चुनावों में पार्टी पस्त नजर आई। राज्यों में जहां जीती, वहां क्षेत्रीय क्षत्रपों ने जिताया और हराया भी। कांग्रेस के हाथ गिने-चुने राज्य ही बचे हैं। छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों को छोड़ दिया जाए तो कुछ राज्यों में कांग्रेस गठबंधन में है, तो कुछ छोटे राज्यों में वह टक्कर देने की स्थिति में है। अन्य राज्यों में खस्ता हालत है।
पार्टी के संविधान में संशोधन होगा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं। राहुल गांधी आ ही रहे हैं और सोनिया गांधी के आने की संभावना​ है। कांग्रेस स्टेयरिंग कमेटी की बैठक के 2 एजेंडे हैं, जिनमें पहला सीडब्ल्यूसी का चुनाव कराना है या नहीं और दूसरा कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधन करना है। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में महासचिव केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश समेत करीब 50 दिग्गज केंद्रीय नेता शामिल हैं। अधिवेशन में हरीश रावत, सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और पूर्व मंत्री शिवराज पाटिल के साथ अन्य कांग्रेस नेता मौजूद हैं। कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति इस बैठक में तय होगी।
लोकसभा चुनाव पर मंथन


राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से कहा कि हम 2024 तक कैसे एनडीए और को पराजित कर पाएंगे, इस विषय पर चर्चाएं होंगी। इस अधिवेशन में आने वाली राजनीति का रास्ता तय होगा और सभी कार्यकर्ताओं के अंदर एक ऊर्जा का संचार होगा। सचिन ने कहा कि भाजपा की नाकामी हमको जन-जन तक पहुंचाना है। मुझे लगता है कि सहयोगियों के साथ हम लोग 2024 का चुनाव चुनौती देकर जीत सकते हैं। केंद्र की मोदी सरकार एजेंसियां का दुरुपयोग कर रही है। चाहे वह बीबीसी के दफ्तर पर छापा हो या फिर कांग्रेस के लोगों को जबरदस्ती गिरफ्तार करना हो। शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी, जिसमें 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। प्रियंका गांधी शनिवार को पहुंचेंगी। हालांकि चर्चा यह भी है कि प्रियंका महाधिवेशन में शामिल नहीं होंगी।

बैठकों में ये होगा

  • 25 फरवरी को राजनीतिक, आर्थिक और इंटरनेशनल अफेयर्स पर चर्चा के बाद प्रस्ताव लाए जाएंगे।
  • 26 फरवरी को कृषि, किसान कल्याण, युवा रोजगार और शिक्षा तथा सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण पर चर्चा होगी
  • 26 फरवरी को दो बजे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का अंतिम भाषण होगा। चार बजे पैदल रैली होगी जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।

मंच पर इन नेताओं की तस्वीरें

रायपुर में हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में बाईं ओर से सबसे पहले अबुल कलाम आजाद की तस्वीर लगी है। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख राजनीतिक नेता थे और 1923 और 1940 में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे। इसके बाद मंच की तस्वीरों में सुभाष चंद्र बोस, भीमराव आंबेडकर, सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह की तस्वीरें हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments