Homeताजा ख़बरखाद के बहाने आमने-सामने भाजपा और कांग्रेस, अब विधानसभा में होगी ...

खाद के बहाने आमने-सामने भाजपा और कांग्रेस, अब विधानसभा में होगी रार

भोपाल। रतलाम समेत कई जिलों में खाद की कमी पर पर जमकर बवाल हो रहा है। आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने किसानों से कहा कि खाद लूट लो। फिर क्या था भाजपा सरकार ने उन पर खाद लूट का प्रकरण दर्ज करा दिया। इससे कांग्रेस के विधायक भडक़ गए। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, कांतिलाल भूरिया, कुणाल चौधरी समेत अन्य विधायक रतलाम में प्रदर्शन करने पहुंचे। जब कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी उनसे ज्ञापन नहीं पहुंचे तो कांग्रेसी भडक़ गए। चेंबर में पहुंचकर जीतू पटवारी ने खुलेआम धमकी। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि आप बदतमीज हैं, इनकी विधानसभा में शिकायत करो। यही नहीं विधायकों ने कलेक्टर को सरकार का गुलाम और बदतमीज तक बता दिया। जवाब में कलेक्टर ने कहा कि ऐसे सडक़ पर बात नहीं होती।
बाहर बुलाया नहीं आए तो बिगड़ गई बात
करीब एक घंटे तक इंतजार के बाद विधायक कुणाल चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कटारिया कलेक्टर के चेंबर में गए और ज्ञापन के लिए बाहर आने की बात कही। कलेक्टर ने कह दिया कि बात सडक़ पर नहीं, चेंबर में बैठकर होगी। इस पर कुणाल चौधरी बिफर गए और कहा कि आप सरकार की गुलामी कर रहे हैं, ऐसा कलेक्टर हमने पहले कभी नहीं देखा। वहीं कलेक्टर ने भी साफ कह दिया कि यह पालिटिकल माइलेज का मामला है।
सीएम बोले-अराजकता फैला रही कांग्रेस
रायसेन में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के लोग अराजकता फैलाना चाहते हैं। कांग्रेस के एक विधायक ने कहा कि खाद लूट लो। अब उनके खिलाफ एफआईआर हो गई है। कोई भी अगर अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। मध्यप्रदेश की धरती में कानून का राज है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments