Homeताजा ख़बरभिंड : CSP की गाड़ी पर पैर रखकर खड़े हुए BJP MLA...

भिंड : CSP की गाड़ी पर पैर रखकर खड़े हुए BJP MLA संजीव सिंह कुशवाहा

  • दबंगई की तस्वीर, पास में खड़े थे देहात थाने के टीआई, नहीं जताई कोई आपत्ति
  • जनपद पंचायत की सीईओ सुनीता शर्मा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करने पहुंचे थे विधायक

भिंड। प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो सत्तापक्ष पुलिस पर हावी रहता ही है। एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जहां भिंड से बीजेपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा की एक दबंगई दिखाई दी है। विधायक कुशवाहा दबंग अवतार में सीएसपी की गाड़ी पर लात रखकर खड़े हुए नजर आ रहे है। गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरान उनके साथ देहात थाने के टीआई मौजूद रहे लेकिन विधायक की इस हरकत पर उन्होंने भी कोई आपत्ति जाहिर नहीं की। दरअसल शुक्रवार को जनपद पंचायत भिंड के उपाध्यक्ष शिवांकर सिंह के समर्थन में उनके पिता अमर सिंह समेत उनके समर्थक जनपद पंचायत की सीईओ सुनीता शर्मा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए सिटी कोतवाली में धरने पर बैठ गए थे। पुलिस के लिए ऐसे में मुश्किल खड़ी हो गई थी। कुछ देर बाद वहां पर भिंड से बीजेपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा भी पहुंच गए। यहां संजीव सिंह कुशवाह ने पुलिस से पूरे मामले को लेकर चर्चा की।
मोबाइल पर बात करते रहे थे विधायक
जनपद पंचायत सीईओ सुनीता शर्मा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाहा की जो तस्वीर सामने आई वह संजीव सिंह कुशवाहा की दबंगई को दिखाने के लिए काफी है। संजीव सिंह कुशवाह सिटी कोतवाली के परिसर में मौजूद सीएसपी के सरकारी वाहन पर लात रखकर खड़े हुए नजर आए। विधायक संजीव सिंह कुशवाह मोबाइल पर बात करते रहे और अपना पैर सीएसपी की गाड़ी पर रखे रहे।
निशा रेड्डी हैं भिंड की सीएसपी
जिस वक्‍त विधायक संजीव सिंह कुशवाहा कोतवाली परिसर में दबंगई भरे अंदाज में सीएसपी की गाड़ी पर लात रखकर फोन पर बात कर रहे थे, उनके ठीक बगल में देहात थाने के टीआई सुधीर कुशवाहा भी खड़े हुए थे, लेकिन उन्होंने विधायक के इस रवैया पर कोई भी आपत्ति जाहिर नहीं की। सिटी कोतवाली से सटा हुआ ही सीएसपी का ऑफिस है और वर्तमान में निशा रेड्डी भिंड की सीएसपी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments