Homeजबलपुरपारुष की गेंदबाजी की रफ्तार से बल्लेबाज खौफजदा,140 किलोमीटर की रफ्तार से...

पारुष की गेंदबाजी की रफ्तार से बल्लेबाज खौफजदा,140 किलोमीटर की रफ्तार से पारुष ने फेंकी गेंद

जबलपुर। अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर रहा यह गेंदबाज आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम का सितारा भी बन सकता है, जबलपुर के 18 साल के पारुष मंडल ने 140 की स्पीड से गेंद फेकते हुए चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है, 18 साल की उम्र में 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में पारुष मंडल सबसे आगे हैं तभी तो जबलपुर में गेंदबाजी करते हुए मध्यप्रदेश के चयनकर्ताओं ने तो उसको सराहा ही बल्कि रेलवे के चयनकर्ता के के शर्मा ने पारुष को आगरा में बुलाकर सम्मानित भी किया और अपने सामने उस से गेंदबाजी भी करवाई ,पारुष मंडल ने भारतीय रेलवे के चयनकर्ता के के शर्मा के सामने भी 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी ,के के शर्मा इतने प्रभावित हुए की बोल बैठे भारतीय क्रिकेट टीम का अगला सितारा पारुष मंडल होगा।
पारुष मंडल ने 3 साल पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया है वह ओएफके क्रिकेट एकेडमी में रणजी खिलाड़ी अजय राजपूत के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहा है अभी पारुष 140 किलोमीटर प्रति घण्टा से गेंदबाजी कर रहा है उसका टारगेट है कि यह स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घण्टा तक पहुंचाई जाए पत्रकार प्रहलाद मंडल का पुत्र पारुष मंडल अभी जबलपुर अंडर 18 टीम से खेल रहा है आने वाले दिनों में उसे ग्वालियर टीम से भी खेलने का ऑफर मिला है जाहिर सी बात है जिस गति से फिलहाल गेंदबाज़ी कर रहा है और बल्लेबाजों के लिए खौफ पैदा कर रहा है आने वाले वक्त में वह भारतीय टीम का सितारा बन सकता है कोच अजय राजपूत बताते हैं कि पारुष मंडल यहां पर बल्लेबाजी के गुर सीखने आया था लेकिन उसकी हाईट को देखते हुए मैंने उसे गेंदबाजी के लिए आगे बढ़ाया और आज वह उभरता हुआ तेज गेंदबाज बन चुका है ,हाल ही में उसने उज्जैन और इंदौर टीम के खिलाफ 5,5 विकेट ले कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है,जिस से अब पारुष से उम्मीदें बढ़ती जा रही है अब देखना होगा,उसकी मेहनत, उसकी लगन कहा तक ले जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments