छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ने के एक दिन बाद वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय सोमवार को राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद भी बीजेपी के नेता अब भी कांग्रेस पर तंज कसना नहीं छोड़ रहे हैं इसी बीच जबलपुर पहुचे मध्य प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक मंत्री रामखेलावन पटेल ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया हैं।
मंत्री पटेल का कहना है कि, कांग्रेस नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं, वही नंद कुमार साय के पार्टी छोड़ने पर मंत्री रामखेलावन पटेल ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
ये भी पढ़ें :- MP News :- जबलपुर हाईकोर्ट में नव नियुक्त सात न्यायाधीशों ने ली शपथ, न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 37 हुई , 16 पद अभी भी खाली
मंत्री का कहना है कि, इस बारे में शीर्ष नेतृत्व ही जवाब दे सकता है, यही नहीं मंत्री राम खेलावन के ने कहा कि पार्टी छोड़ने की वजह उनसे पूछी जाए तो बेहतर होगा।कांग्रेस की जातिगत जनगणना की मांग पर मंत्री पटेल ने कहा कि, जनगणना करना शीर्ष नेतृत्व का काम है, कांग्रेस कुछ भी कहने पर उतारू रहती है। मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों पिछड़ा वर्ग से है और उनसे ज्यादा ओबीसी की चिंता कोई नहीं करता।
ये भी पढ़ें :-
- Ratlam News : सोशल मीडिया पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया
- MP News :- जबलपुर हाईकोर्ट में नव नियुक्त सात न्यायाधीशों ने ली शपथ, न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 37 हुई , 16 पद अभी भी खाली
- सरकारी डॉक्टरों ने एक बार फिर किया क्रम बद्ध आंदोलन शुरु, 3 मई से जायेगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ।