Homeखेलशर्मनाक हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम बौखलाई, सीनियरों ने कहा-अपना काम करो

शर्मनाक हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम बौखलाई, सीनियरों ने कहा-अपना काम करो

  • ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने खिलाड़ियों को लताड़ा, कहा-पिच को कोसना छोड़ो, अच्छा खेला
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी दोनों देशों में प्रतिद्वंदिता का उदाहरण है, मंकीगेट जैसे कई विवाद सामने आए 

नागपुर। पहले टेस्ट मैच में भारत से मिली करारी हार से ऑस्ट्रेलिया की टीम बौखला गई है। अब उसके खिलाड़ियों ने पिच पर दोष मढ़ना शुरू कर दिया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के सीनियरों खिलाड़ियों ने नसीहत देते हुए कहा कि पिच को कोसना बंद करो, सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दो। गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का पहला मैच नागपुर में खेला गया है। यह ट्राफी दोनों देशों में प्रतिद्वंदिता का उदाहरण है। इसी के दौरान मंकीगेट जैसे कई विवाद सामने आए हैं और कोई भी टीम इस सीरीज को हारना नहीं चाहती।
ढाई दिन में ही टेक दिए घुटने
नागपुर में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को ढाई दिन में ही घुटने टिकवा दिए। दोनों ने लाल मिट्टी के विकेट पर काफी परेशान किया और मेहमान टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई। यह भारत में उसका न्यूनतम स्कोर है। टीम इंडिया ने नागपुर में पहला टेस्ट ढाई दिन में पारी और 132 रन से जीत लिया।
यह बोले, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल का कहना है कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की स्पिन के खिलाफ कमजोरियां उजागर हो गई हैं। पैट कमिंस के नेतृत्व में भारत दौरे पर आई टीम को तेजी से परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बैठाने की जरूरत है। उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह दी है कि भारतीय पिचों के बारे में सोचना बंद करें और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें। चैपल ने कहा कि पहले टेस्ट ने स्पिन की अनुकूल पिचों पर ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी को उजागर कर दिया। नागपुर टेस्ट से पहले भारत को पिच से छेड़छाड़ के आरोपों का सामना करना पड़ा था, लेकिन चैपल ने कहा कि इस पिच पर किसी भी तरह से खेलना असंभव नहीं था। चैपल ने लिखा, ‘‘शोर बिल्कुल वैसा ही था जैसा पिच को लेकर होता है। उम्मीद के मुताबिक, हालांकि यह पहले दिन के भारतीय लाल मिट्टी के विकेट से ज्यादा कुछ नहीं निकला। इस पिच पर खेलना असंभव नहीं था जैसा मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने दिखाया। पिच से छेड़छाड़ को लेकर मीडिया का आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यह याद रखना होगा कि दोनों टीमों को एक ही पिच पर खेलना है। हकीकत यह है कि भारत दुनियाभर में एक बहुत मजबूत टीम के रूप में विकसित हुआ है और उन्हें पता है कि घर में कैसे जीतना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments