Homeजबलपुरविकास यात्रा में केंद्र सरकार की योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की

विकास यात्रा में केंद्र सरकार की योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की

  • पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत रामपुर छापर से प्रारंभ होकर चंडी माता मंदिर पोलीपाथर में हुआ समापन
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश में कराए जा रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा

जबलपुर। राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन और भाजपा नेता विकास यात्रा निकाल रहे हैं। इसका लाभ भी आमजन को हो रहा है। उन्हें योजनाओं का लाभ तो मिल ही रहा है, साथ ही स्वीकृति भी प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश में कराए जा रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत चतुर्थ दिवस दादा बाबूराव परांजपे वार्ड में यात्रा निकाली गई जो रामपुर छापर से प्रारंभ होकर चंडी माता मंदिर पोलीपाथर पर समापन हुई। वार्ड के संपूर्ण क्षेत्रीयजन उपस्थित थे। अनेक प्रकार की केंद्र सरकार की योजनाओं के स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रभात साहू, डॉ. जितेंद्र जामदार, पं. राममूर्ति मिश्रा व अभिलाष पांडे रहे मौजूद
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विकास यात्रा प्रभारी डॉ जितेंद्र जामदार, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंडित राममूर्ति मिश्रा, रेलवे बोर्ड मेंबर डॉक्टर अभिलाष पांडे, संजय चौधरी, गोकुल प्रसाद केसरवानी, युवा समाजसेवी कमलेश शर्मा, श्रीमती मालती चौधरी, पार्षद श्रीमती रूपा राव, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष पूनम प्रसाद, सोनिया, सरला ठाकुर, कमला ज्योति, मंजू लता, सोनम, पुष्पक चौधरी, रमाकांत, रजनीश यादव, मनीष पटेल, मनजीत मेहता, पिंटू सोनकर, सुरेश पांडे, राजेंद्र सूर्यवंशी, मनीष दुबे, पूर्व पार्षद भूरा यादव, संजय गुप्ता, निर्मल चोपड़ा, जय चक्रवर्ती, अखिलेश तिवारी, राजकुमार पटेल, पार्षद राजेंद्र सूर्यवंशी सहित हजारों की संख्या में युवा मातृशक्ति, वृद्ध व पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विकास यात्रा में केंद्र सरकार की योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments