Apple ने अपने कई Devices से पर्दा हटाया है जिसमें Vision Pro Device काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है सूचना के मुताबिक कंपनी जल्दी ही आईफोन 15 सीरीज की पेशकश कर सकती है बताया जा रहा है कि अपने 15 सीरीज के आई फोन में खास फीचर्स जोड़ सकती है
Appleinsider की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कंपनी ने “Spatial Composites” का पेटेंट इश्यू किया है, जो की स्क्रैच रेसिस्टेंस को दर्शाता है। यदि 15 फीचर्स के आई फोन में ये फीचर्स आता है तो आईफोन में Scratch Resistance की सुविधा उपलब्ध होगी।
कंपनीके मुताबिक कहा जा रहा है कि आईफोन Chasis में इस्तेमाल किए गए मटेरियल के कई सारे फायदें हो सकते है कपनी के द्वारा कराए गए पेटेंट के अनुसार फोन,वॉच, कंप्यूटर और टैबलेट्स अलग-अलग तरीके के सर्फेस के संपर्क में आते हैं,
जिसके वजह से Device में स्क्रैच लगने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन इस मेटल हाउसिंग डेंट्स,से स्क्रैच और ब्रेकरेज से फोन की सुरक्षा की जा सकती है। कैरेमिक हाउसिंग स्क्रैच रेसिस्टेंस होने के साथ-साथ रेडियो सिंगनल से ट्रांसपेरेंट होगा, लेकिन नाजुक भी हो सकता है।
वहीं प्लास्टिक हाउसिंग स्क्रैच से सुरक्षा प्रदान नहीं करती है। एप्पल थोड़ा अधिक रेसीटेन्स मटेरियल और एम्ब्रेडिंग प्रोसेस के जरिए आईफोन के स्ट्रक्चर को और भी मजबूत बनाने की तैयारी में लगा हुआ है
वहीं आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च से पहले ही फीचर्स लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 14 में इस बार कई नए अपडेट्स मिलने की संभावना है। जिस कंपनी सितंबर 2023 में पेशकश कर सकती है
ये भी पढ़ें :-
- Shahdol News : रात के अंधेरे खून-चूसकर बकरियों की करता है हत्या, धनपुरी में रहस्यमयी घटना से लोग परेशान
- Jabalpur News : अशोक रोहाणी के नेतृत्व में युवाओ को रोजगार के लिए विशाल रोजगार मेले का किया आयोजन
- Indore News: तीन साल से फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सब्जी व्यापारी ने किया था शिकायत