Homeजबलपुरएटीएम कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की वाहवाही

एटीएम कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की वाहवाही

अधारताल के क्षेत्रिय पार्षदों व तिरंगा टीम ने किया सम्मानित
जबलपुर। दिनदहाड़े तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक एटीएम में कैश लोड करने गये कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या व दो कैशियरों को घायल कर कैश पेटी लूट कर भागे दोनों मोटर सायकिल सवार लुटेरों को उप्र से पकड़ लिया गया है। इस पर थाना अधारताल के क्षेत्रिय पार्षदों व तिरंगा टीम ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को सम्मानित करते हुये जबलपुर पुलिस का सम्मान किया।
12 दिन में उप्र से पकड़ लाई पुलिस
11 फरवरी 2022 को थाना गोराबाजार अंतर्गत तिलहरी स्थित बैंक आफ महाराष्ट्रा के एटीएम में कैश लोड करने गये कैश वाहन के गार्ड की दिनदहाडे गोली मारकर हत्या कर 2 कैशियरों को गोली मारकर घायल कर 33 लाख रूपये की सनसनीखेज लूट की वारदात हुई थी। 12 दिन तक कड़ी से कड़ी जोडक़र मामला सुलझाकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दोनों अज्ञात लुटेरेां को पकडक़र छीनी हुई पूरी राशि बरामद कर ली गई। पुलिस की इस कामयाबी पर थाना अधारताल अंतर्गत जय नगर स्थित जेपी हेल्थ क्लब ग्राउंड में थाना अधारताल क्षेत्र के क्षेत्रिय पूर्व पार्षद महेश राजपूत, प्रदीप यादव, ऋषि यादव, श्रीमती दुर्गा उपाध्याय एवं हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के सचिव मनीष तिवारी तथा तिरंगा टीम के विनय पाण्डे द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात संजय अग्रवाल का शॉल एवं श्रीफल देकर जबलपुर पुलिस का सम्मान किया गया।
जबलपुर पुुलिस ने मृतक के परिवार को दिए 51 हजार, सम्मान में मिले 5100 भी परिवार को दिए
इस घटना में जान गंवाने वाले गार्ड स्व. राजबहादुर पटेल की पत्नी व बेटी को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जबलपुर पुुलिस की ओर से 51 हजार रूपये तथा हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के सचिव मनीष तिवारी द्वारा 11 हजार रूपये एवं तिरंगा टीम के द्वारा 11 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा जबलपुर पुलिस को 5100 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी थी। उक्त राशि को भी पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा गार्ड स्व. राजबहादुर पटैल की पत्नि एवं बेटी को दे दी गयी व कहा गया कि जबलपुर पुलिस आपके साथ है। एसपी ने कहा कि घटना में गार्ड राजबहादुर पटैल की मृत्यु हुई इसके लिये मैं खेद प्रकट करता हूॅ और उनके परिवार केा आश्वासन देता हूॅ कि जबलपुर पुलिस सदैव उनके साथ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments