इंदौर। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को कौन नहीं जानता। पहले उन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर फिल्म जगत में अपनी धाक जमाई। इसके बाद उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली संग शादी रचा ली। अब जब इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का मैच था, तो अनुष्का शर्मा भी मैच देखने पहुंचीं। हालांकि टीम इंडिया ढाई दिन से कम समय में मैच हार गई, लेकिन इससे अनुष्का शर्मा को अपने सपनों के शहर को घूमने का मौका मिल गया। हालांकि उनके कई फैन्स को ये बात पता नहीं थी कि अनुष्का इंदौर में भी रह चुकी हैं। जब अनुष्का शर्मा महू पहुंचीं तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बचपन की यादें ताजा करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अनुष्का अपने बचपन का घर, महू आर्मी कैंट, आर्मी पब्लिक स्कूल और स्विमिंग पूल दिखा रही हैं।
बचपरन महू में बीता
अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि उनका बचपन महू में गुजरा है। अनुष्का ने अपने बचपन के घर का रास्ता दिखाया और बचपन की दोस्त के घर की तरफ भी इशारा किया। अनुष्का के बचपन के यादगार पल, महू की गलियां और उनका आर्मी पब्लिक स्कूल भी वीडियो में उन्होंने दिखाया।
पहली बार तैरना, स्कूटी चलाना सीखा
अनुष्का ने बताया कि महू में उन्होंने पहली बार तैराकी सीखी थी। अनुष्का ने लिखा कि महू की गलियों में पापा ने पहली बार स्कूटर चलाना सिखाया। इन्हीं गलियों में मेरे बर्थडे पर भाई ने मुझे गेम में फंसा दिया था। जहां मैं बड़ी हुई, उस जगह के लिए मेरे दिल में हमेशा सबसे खास जगह रहेगी।
महाकालेश्वर मंदिर भी गईं थीं
महू जाने से पहले अनुष्का अपने पति विराट के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने गईं थीं। दोनों ने भस्म आरती में हिस्सा लिया। आरती के बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत का अभिषेक किया। विराट-अनुष्का करीब डेढ़ घंटे तक नंदी हॉल में बैठे रहे और उन्होंने यहां शांति का अनुभव किया।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
MP के महू में रहती थीं अनुष्का शर्मा, बचपन यहीं बीता, गलियों में पिता ने स्कूटर चलाना सिखाया
RELATED ARTICLES