रायपुर। छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में चुनाव होने हैं और सरकार अपना बजट भी पेश कर चुकी है। ऐसे में होली का रंग चढ़ना तो स्वाभाविक ही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विधानसभा में भी होली का जश्न देखने को मिला। बजट सत्र के बाद होली कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान विधायक, मंत्री से लेकर संसदीय सचिव तक सब थिरकते नजर आए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पीकर चरणदास महंत को रंग लगाया और गले लगाकर उन्हें बधाई दी। महंत भी बड़े स्नेह के साथ सीएम को आशीर्वाद देते दिखे।
होली खेली, फाग गीत भी गाए
छत्तीसगढ़ के विधानसभा परिसर में कांग्रेस नेताओं ने जमकर होली खेली और फाग गीत भी गाए। विधानसभा कैम्पस में ही मंच बनाया गया था और स्थानीय कलाकार यहां परफॉर्मेंस दे रहे थे। गणपति ल मनाव, रायपुर वाले भांटो, मुख मुरली बजाए जैसे छत्तीसगढ़ी फाग गीत गाए जा रहे थे। कांग्रेस के नेताओं ने खूब मस्ती की। कार्यक्रम में विधायक गुलाब कमरो, सदन के उपाध्यक्ष संत कुमार नेताम खुद माइक लेकर होली के गीत गाते दिखे। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, चन्द्रदेव राय, यू.डी. मिंज, कुंवर सिंह निषाद, अंबिका सिंहदेव, डॉ. रश्मि आशीष सिंह, शकुंतला साहू समेत अन्य सभी विधायक मंच पर नाचने लगे। होली का यह उत्साह देखते ही बन रहा था।
भाजपा विधायक नहीं आए
इस कार्यक्रम में भाजपा के विधायक नजर नहीं आए। भाजपा विधायकों ने इस कार्यक्रम से किनारा इसलिए किया क्योंकि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती। अगर भाजपा विधायक शामिल होते तो सवाल तो उठते ही, साथ ही पार्टी के राडार पर भी वे आ जाते।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में होली, थिरके मंत्री-विधायक, संसदीय सचिव, CM-स्पीकर भी होली के रंग में रगे
RELATED ARTICLES