Homeताजा ख़बरसीधी में फिर दिल दहला देने वाला बस हादसा

सीधी में फिर दिल दहला देने वाला बस हादसा

  • मोहनिया टनल के पास ट्रक ने तीन बसों को उड़ाया, डेढ़ दर्जन लोगों की मौत

सीधी। करीब दो साल पहले सीधी में एक बस नहर में गिर गई थी। इस हादसे में करीब 58 लोगों की मौत हुई थी। अब फिर 24 फरवरी को हादसा हुआ है, जिसमें डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। कई गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज सीधी, रीवा में किया जा रहा है। यह हादसा तब हुआ, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद विंध्य क्षेत्र में थे। सबरी माता जयंती पर आयोजित कोल समाज के महाकुंभ को उन्होंने संबोधित किया। इसके बाद कार्यक्रम खत्म हुआ तो लोग बसों से जाने लगे। सीधी के पास मोहनिया टनल के पहले जब लोग कुछ देर के लिए रूके थे तो सीमेंट से भरे ट्रक ने एक के एक बाद 3 बसों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर कोहराम मच गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात में सतना से सीधी के लिए रवाना हुए और सीधे घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद वे रीवा के मेडिकल अस्पताल पहुंचे और वहां घायलों का हाल-चाल जाना। बहरहाल हादसा भीषण और दुखद था।
सतना में सीएम और अमित शाह का रात्रि विश्राम था


सतना में सीएम और अमित शाह का रात्रि विश्राम था। इसी बीच हादसे की खबर आई तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तुरंत रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि यह घटना हृदयविदारक है। हमारी पहली प्राथमिकता है कि घायलों के उपचार की बेहतर व्यवस्था करें। आवश्यकता पड़ने पर घायलों को एयर एंबुलेंस द्वारा भी अन्यत्र उपचार हेतु ले जाएंगे। उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जो साथी नहीं रहे, उनके परिजनों को 10 लाख रूपए की राहत राशि दी जाएगी। दिवंगत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को योग्यतानुसार शासकीय सेवा में लिया जाएगा। गंभीर घायलों को 2 लाख रूपए और सामान्य घायलों को 1 लाख रूपए की सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिवंगत व्यक्तियों के परिवार की पूरी चिंता की जाएगी। संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।
मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीएम
शिवराज नेर रीवा के मेडिकल कॉलेज और संजय ग़ांधी चिकित्सालय में पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और घायलों के इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हमारे घायल भाई-बहन शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ हों, यही प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। मैं सतत जिला प्रशासन और चिकित्सकों के संपर्क में हूं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments