Homeताजा ख़बरMP : सतना से अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, निशाने पर...

MP : सतना से अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, निशाने पर कांग्रेस

  • मैहर में मां शारदा का पूजन-अर्चन कर लिया आशीर्वाद, कोल जनजाति के महाकुंभ को किया संबोधित

भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए आठ से नौ का समय ही बचा है। ऐसे में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होना लाजिमी है। चूंकि भाजपा चुनावी तैयारियों में एक कदम आगे ही रहती है। शिवराज सरकार प्रदेश में विकास यात्राएं निकालकर जनता के बीच है। वहीं गृहमंत्री और भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने सतना की धरती से एक तरह से चुनावी बिगुल फूंक दिया है। उनके निशाने पर कांग्रेस रही। उन्होंने दावा किया कि ये जो भाईसाहब ट्वीट-ट्वीट करते हैं, वे धोखे से एक बार सरकार बना गए। लेकिन उन्हें अब मौका नहीं मिलने वाला है। इस बार भाजपा भारी बहुमत से चुनाव जीतकर आ रही है। कांग्रेस को अब प्रदेश की जनता मौका नहीं देगी। इससे पहले अमित शाह ने 51 शक्ति पीठों में से एक मैहर के त्रिकूट पर्वत पर स्थित माँ शारदा शक्तिपीठ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्हें माँ शारदा की अनंत शक्ति और उनके परम भक्त महोबा के वीर योद्धा आल्हा-ऊदल की भक्ति से सराबोर इस दिव्य धाम में एक अद्भुत अनुभूति हुई। उन्होंने माँ शारदा से सभी पर अपना कृपा बनाए की कामना की।
शिवराज बोले-भव्य राममंदिर बन रहा, धारा 370 भी हटा दी


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में नवनिर्मित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह भारत की प्रगति एवं विकास का स्वर्णिम काल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असंभव भी संभव हो रहा है और एक गौरवशाली, समृद्ध एवं शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है। कश्मीर से धारा 370 हट गई है। तीन तलाक का कलंक समाप्त हुआ है। आतंकवाद का समूल नाश हुआ है। एक नरेंद्र ने कहा था कि भारत माता एक बार फिर से अंगड़ाई लेकर खड़ी हो रही है और विश्व गुरु के पद पर अधिष्ठित हो रही है। मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कहता हूं कि एक नरेंद्र ने जो कहा था, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सचमुच में साकार हो रहा है।
विंध्य एक्सप्रेस वे का संकल्प दोहराया
मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विंध्य के विकास हेतु विंध्य एक्सप्रेस वे बनाने का संकल्प लिया है। भोपाल से सीधे रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, रीवा, सीधी सिंगरौली तक एक्सप्रेस वे बनेगा। यह केवल सड़क नहीं होगी, दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर डेवलप किये जाएंगे। कांग्रेस की सरकार ने 50 साल के अपने राज में 5 मेडिकल कॉलेज खोले। हमने 25 मेडिकल कॉलेज प्रदेशभर में खोले। सतना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए 260 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से ड्रेनेज सिस्टम, जल प्रदाय एवं विकास आदि के कार्य किये गये। 940 करोड़ रुपये की लागत से सतना स्मार्ट सिटी बन रही है।
सतना की झोली भर देंगे
शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के पास विकास की दृष्टि नहीं है। कांग्रेसी चुनाव आते ही बाणसागर परियोजना के शिलान्यास का पत्थर गाड़ देते हैं पर बाँध भाजपा की सरकार में बनकर तैयार हुआ। सतना में बरगी बाँध का पानी 14 किमी टनल खोदकर भाजपा की सरकार लाई। विंध्याचल में चारों तरफ हरितिमा की चादर भाजपा की सरकार के कारण बिछी है। चारों तरफ शानदार सड़कों का हमने फैलाया। सीएम ने कहा कि इंदौर में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ढाई लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव विंध्य क्षेत्र के लिए आया है। उन सभी प्रस्तावों को जमीन पर उतारकर हम लाखों युवाओं को रोजगार देंगे। मा.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिन-रात परिश्रम की पराकाष्ठा और प्रयत्नों की परिसीमा करते हुए लगतार देश एवं प्रदेश को आगे बढ़ाने में सहयोग दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments